ETV Bharat / city

मेरठ मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी, थ्योरी क्लास के बिना छात्र कर रहे प्रैक्टिकल - मेरठ मेडिकल कॉलेज में थ्योरी क्लास नहीं लग रही

मेरठ के लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज की बड़ी देखने को मिली है. इस कॉलेज में प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों से छात्र-छात्राओं ने एक्स-रे टेक्नीशियन की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया है, लेकिन यहां छात्रों को एक भी दिन थ्योरी क्लास करने का मौका नहीं मिला.

etv bharat
मेरठ लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 5:41 PM IST

मेरठ: लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में फैकल्टी की कमी के चलते छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. इस समस्या के कारण छात्रों को रेगुलर क्लास नहीं मिल रही है. केवल प्रैक्टिकल कराया जा रहा है, थ्योरी क्लास नहीं लग रही है. ऐसी व्यवस्था के छात्रों को भविष्य में परीक्षा देने में दिक्कत होगी. ईटीवी भारत की टीम ने छात्रों से कॉलेज की मौजूदा पठन-पाठन की स्थिति जानने का प्रयास किया.

कॉलेज में एक्सरे टेक्नीशियन कोर्स की पढ़ाई के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से छात्र आए हुए हैं. इनका कहना है कि कॉलेज में थ्योरी क्लास नहीं लग रही है. अगर ऐसे ही चलता रहा तो परीक्षा में क्या लिखेंगे. छात्रों ने बताया कि अभी तक उन्हें सिलेबस नहीं बताया गया है. जब से उनका दाखिला कॉलेज में हुआ है तभ से लेकर आज तक उन्हें उनके विषय की कोई किताब नहीं पढ़ाई गई है. छात्रों का कहना है कि अगर किताबें ही नहीं पढ़ाई जाएंगी तो वह परीक्षा कैसे देंगे.

जानकारी देते प्राचार्य आरसी गुप्ता LLRM मेडिकल कॉलेज मेरठ

मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित गंगानिया ने बताया कि कई वर्षों से मेडिकल कॉलेज में कोई रेडियोलॉजिस्ट ही नहीं है. विशेषज्ञों की कमी विभाग में बनी हुई है. इसी वजह से मरीजों को तो समस्याएं होती ही हैं. इसके साथ ही जिन स्टूडेंट ने मेरठ मेडिकल कॉलेज में एक्सरे टेक्निशियन की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया हैं, उन्हें भी दिक्कत हो रही है.

यह भी पढ़ें: विश्व बाघ दिवस : गोरखपुर में लोगों ने लिया बाघ बचाने का संकल्प, रन फॉर टाइगर में लगाई दौड़
रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट पूरी तरह से बिना किसी विशेषज्ञ के जूनियर रेजीडेंट के भरोसे चल रहा है. इस बारे में मेडिकल कॉलेज से एमडी फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहे छात्र शाश्वत मिश्रा ने बताया कि रेडियोलॉजी में कोई सीनियर फैकल्टी नहीं है. ऐसे में जो जांचें हो रही हैं, उनमें दिक्कतें आ रही हैं, फैकल्टी नहीं होने की वजह से पठन पाठन भी नहीं हो पा रहा है.
इस बारे में LLRM मेडिकल कॉलेज के प्राचार्या आरसी गुप्ता का कहना है कि 2018 से रेडियोलॉजी विभाग में कोई विशेषज्ञ फैकल्टी नहीं है. इससे छात्रों को परेशानी हो रही है. इस समस्या से वह कई बार सीनियर्स को अवगत करा चुके हैं. उसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पाया है. इस तरह से स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में फैकल्टी की कमी के चलते छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. इस समस्या के कारण छात्रों को रेगुलर क्लास नहीं मिल रही है. केवल प्रैक्टिकल कराया जा रहा है, थ्योरी क्लास नहीं लग रही है. ऐसी व्यवस्था के छात्रों को भविष्य में परीक्षा देने में दिक्कत होगी. ईटीवी भारत की टीम ने छात्रों से कॉलेज की मौजूदा पठन-पाठन की स्थिति जानने का प्रयास किया.

कॉलेज में एक्सरे टेक्नीशियन कोर्स की पढ़ाई के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से छात्र आए हुए हैं. इनका कहना है कि कॉलेज में थ्योरी क्लास नहीं लग रही है. अगर ऐसे ही चलता रहा तो परीक्षा में क्या लिखेंगे. छात्रों ने बताया कि अभी तक उन्हें सिलेबस नहीं बताया गया है. जब से उनका दाखिला कॉलेज में हुआ है तभ से लेकर आज तक उन्हें उनके विषय की कोई किताब नहीं पढ़ाई गई है. छात्रों का कहना है कि अगर किताबें ही नहीं पढ़ाई जाएंगी तो वह परीक्षा कैसे देंगे.

जानकारी देते प्राचार्य आरसी गुप्ता LLRM मेडिकल कॉलेज मेरठ

मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित गंगानिया ने बताया कि कई वर्षों से मेडिकल कॉलेज में कोई रेडियोलॉजिस्ट ही नहीं है. विशेषज्ञों की कमी विभाग में बनी हुई है. इसी वजह से मरीजों को तो समस्याएं होती ही हैं. इसके साथ ही जिन स्टूडेंट ने मेरठ मेडिकल कॉलेज में एक्सरे टेक्निशियन की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया हैं, उन्हें भी दिक्कत हो रही है.

यह भी पढ़ें: विश्व बाघ दिवस : गोरखपुर में लोगों ने लिया बाघ बचाने का संकल्प, रन फॉर टाइगर में लगाई दौड़
रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट पूरी तरह से बिना किसी विशेषज्ञ के जूनियर रेजीडेंट के भरोसे चल रहा है. इस बारे में मेडिकल कॉलेज से एमडी फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहे छात्र शाश्वत मिश्रा ने बताया कि रेडियोलॉजी में कोई सीनियर फैकल्टी नहीं है. ऐसे में जो जांचें हो रही हैं, उनमें दिक्कतें आ रही हैं, फैकल्टी नहीं होने की वजह से पठन पाठन भी नहीं हो पा रहा है.
इस बारे में LLRM मेडिकल कॉलेज के प्राचार्या आरसी गुप्ता का कहना है कि 2018 से रेडियोलॉजी विभाग में कोई विशेषज्ञ फैकल्टी नहीं है. इससे छात्रों को परेशानी हो रही है. इस समस्या से वह कई बार सीनियर्स को अवगत करा चुके हैं. उसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पाया है. इस तरह से स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.