मेरठ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होंगे. उनके साथ में दोनों पार्टियों के जिलाध्यक्ष और गठबंधंन के उम्मीदवार भी होंगे.
पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता वेस्टर्न यूपी में चुनावी दौरे कर रहे हैं. कैराना में देश के गृहमंत्री व भाजपा के थिंक टैंक माने जाने वाले अमित शाह ने घरों में जाकर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की थी. वहीं योगी आदित्यनाथ भी अलग-अलग जिलों में चुनावी दौरा कर रहे हैं. विपक्षी नेता सपा रालोद गठबंधन पर लगातार निशाना साध रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: बसपा ने 53 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अखिलेश यादव और चौधरी जयंत सिंह उनको करारा जवाब दे सकते हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल साथ-साथ चुनाव लड़ रहे हैं. राष्ट्रीय लोकदल को समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के तहत 40 सीटें दी हैं. सभी की सभी सीटें पहले और दूसरे चरण की विधानसभा सीटों की हैं, जो पश्चिमी यूपी की हैं.
यूपी के चुनाव की शुरुआत पश्चिमी यूपी से होनी है. पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होना है, तो दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग होगी. इस तरह से पहले सूबे में दोनों चरणों में वेस्ट यूपी के ज्यादातर इलाकों में चुनाव होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप