ETV Bharat / city

एक फोन कॉल से बची 6 नाबालिग लड़कियों की जिंदगी, पुलिस ने रुकवाया निकाह

मेरठ में गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर 6 नाबालिग लड़कियों की जिंदगी बचा ली. इनका परतापुर थाना क्षेत्र के एटलस विवाह मंडप में निकाह समारोह चल रहा था.

etv bharat
6 नाबालिग लड़कियों की जिंदगी
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 9:18 AM IST

मेरठ: जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को 6 नाबालिग लड़कियों के निकाह किया जा रहा था. तभी चाइल्डलाइन को इसकी सूचना मिली और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहंचकर छापा मार दिया. मामले की जांच के बाद पुलिस ने 6 नाबालिग लड़कियों का निकाह रुकवा दिया

.

यह मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के एटलस विवाह मंडप का है. यहां धूमधाम से निकाह समारोह चल रहा था. एक मुस्लिम एनजीओ और परिवारों की रजामंदी से 11 लड़कियों का निकाह किया जा रहा था. तभी इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल पर मिली. मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस प्रशासन की टीम छापेमारी के लिए रवाना हो गई. जिला प्रोबेशन अधिकारी और एएचटीयू की टीम ने एटलस विवाह मंडप में छापा मारा.
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर में ट्रक ने ARTO के कॉन्स्टेबल और ड्राइवर को रौंदा, दोनों की मौत

पुलिस जांच में पता चला कि 6 नाबालिग लड़कियों का निकाह कराया जा रहा था. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़कियों के माता-पिता को फटकार लगाई और नाबालिक लड़कियों की शादी नहीं करने की हिदायत भी दी. इसके साथ ही पुलिस ने उनके माता-पिता से यह भी लिखवाया कि जब तक लड़कियों की उम्र 18 साल नहीं हो जाती, तब तक उनका निकाह नहीं करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को 6 नाबालिग लड़कियों के निकाह किया जा रहा था. तभी चाइल्डलाइन को इसकी सूचना मिली और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहंचकर छापा मार दिया. मामले की जांच के बाद पुलिस ने 6 नाबालिग लड़कियों का निकाह रुकवा दिया

.

यह मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के एटलस विवाह मंडप का है. यहां धूमधाम से निकाह समारोह चल रहा था. एक मुस्लिम एनजीओ और परिवारों की रजामंदी से 11 लड़कियों का निकाह किया जा रहा था. तभी इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल पर मिली. मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस प्रशासन की टीम छापेमारी के लिए रवाना हो गई. जिला प्रोबेशन अधिकारी और एएचटीयू की टीम ने एटलस विवाह मंडप में छापा मारा.
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर में ट्रक ने ARTO के कॉन्स्टेबल और ड्राइवर को रौंदा, दोनों की मौत

पुलिस जांच में पता चला कि 6 नाबालिग लड़कियों का निकाह कराया जा रहा था. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़कियों के माता-पिता को फटकार लगाई और नाबालिक लड़कियों की शादी नहीं करने की हिदायत भी दी. इसके साथ ही पुलिस ने उनके माता-पिता से यह भी लिखवाया कि जब तक लड़कियों की उम्र 18 साल नहीं हो जाती, तब तक उनका निकाह नहीं करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.