मेरठ: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसके परिवार की तलाश में पुलिस ने दिल्ली और राजस्थान तक की खाक छान ली लेकिन पुलिस अब तक उनका पता नहीं लगा पाई है. जब देर शाम ईद पर याकूब कुरैशी के बेटों ने फेसबुक पर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी तो पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई. पुलिस रातभर याकूब कुरैशी और उसके परिवार के संभावित ठिकानों पर छापेमारी करती रही.
याकूब पुत्र फिरोज कुरैशी ने फेसबुक पर अपना फोटो भी अपडेट किया. एक ओर याकूब और उसके बेटे फेसबुक पर ईद की मुबारकबाद देते नजर आए तो वहीं पुलिस उनको पकड़ने के लिए घर पर जाल बिछाए पूरे दिन बैठी रही. याकूब के बेटे फिरोज ने फेसबुक पर ईद का मैसेज कहां से डाला, इसकी जांच में पुलिस लगी हुई है.
इसे भी पढ़े-बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के अवैध अस्पताल पर प्रशासन ने लगाया ताला
क्या था पूरा मामला : मीट फैक्ट्री में अवैध मीट रखने और उसकी पैकिंग के आरोप में याकूब कुरैशी और उसके दोनों बेटों और पत्नी के नाम केस दर्ज हुआ था. इसके बाद से पूरा परिवार फरार है. पुलिस याकूब के परिवार की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. कहीं से उनका पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने रात में कई स्थानों पर छापेमारी की. माना जा रहा था कि याकूब या उसका परिवार ईद के मौके पर रात में चोरी छिपे आ सकता हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप