ETV Bharat / city

मेरठ में ओमीक्रॉन अलर्ट, विदेश से लौटे 10 लोग लापता, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप - मेरठ में 10 लोग लापता

यूपी में Omicron को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. मेरठ में स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है. यहां विदेश से लौटे 10 लोग न मिलने के कारण स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप है.

मेरठ में ओमीक्रॉन अलर्ट
मेरठ में ओमीक्रॉन अलर्ट
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 10:29 PM IST

मेरठ: कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर पश्चिमी यूपी के जिलों में भी अलर्ट जारी हो गया है. मेरठ में पिछले 15 दिनों में विदेश से 250 से ज्यादा लोग वापस आए हैं, जिनमें से 10 लोग लापता हैं.

जानकारी देते मेरठ सीएमओ अखिलेश मोहन

मेरठ सीएमओ अखिलेश मोहन ने कहा कि कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर मेरठ में भी सतर्कता (Omicron Alert in Meerut) बरती जा रही है. यहां पिछले 15 दिनों में विदेश से 250 से ज्यादा लोग वापस आए, जिनमें से 10 लोग नहीं मिल रहे हैं. दस्तावेजों में जो पते या फोन नंबर इन लोगों ने बताए थे. वो सही नहीं हैं. यह लोग वहां नहीं मिले. स्वास्थ्य विभाग लगातार इन लोगों की ढूंढने की कोशिश कर रहा है. मेरठ का स्वास्थ्य विभाग एलआईयू की मदद से इन लापता 10 लोगों को ट्रेस करने का प्रयास करेगा.

मेरठ में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, जर्मनी, जापान, कुवैत, मलेशिया, मालदीव, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका समेत कई देशों से यात्री वापस लौटे हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों पर नजर बना रखी है. इन लोगों को होम आइसोलेशन में भी रखा गया है. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने कहा कि हो सकता है यह लापता लोग कहीं और रह रहे हों. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उनको खोजने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा पर काशी में उतारी गई मां गंगा की आरती, स्वच्छता का दिया संदेश


देश में ओमीक्रॉन की इस स्थिति के बीच अब मेरठ पुलिस भी लोगों को जागरूक कर रही है. शहर में सड़क पर उतरकर पुलिस कर्मचारी आम लोगों को मास्क बांट रहे हैं. शहर के सभी कारोबारियों, उद्यमियों, बाजार संघों से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में सहयोग करने की अपील की जा रही है.

सीओ कोतवाली ने बताया कि सुचारू रूप से पुलिस व्यवस्था भी की गई है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. सिटी मजिस्ट्रेट ने मास्क का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की लोगों से अपील की. उन्होंने बताया कि कोविड कंट्रोल रूम भी लगातार चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर पश्चिमी यूपी के जिलों में भी अलर्ट जारी हो गया है. मेरठ में पिछले 15 दिनों में विदेश से 250 से ज्यादा लोग वापस आए हैं, जिनमें से 10 लोग लापता हैं.

जानकारी देते मेरठ सीएमओ अखिलेश मोहन

मेरठ सीएमओ अखिलेश मोहन ने कहा कि कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर मेरठ में भी सतर्कता (Omicron Alert in Meerut) बरती जा रही है. यहां पिछले 15 दिनों में विदेश से 250 से ज्यादा लोग वापस आए, जिनमें से 10 लोग नहीं मिल रहे हैं. दस्तावेजों में जो पते या फोन नंबर इन लोगों ने बताए थे. वो सही नहीं हैं. यह लोग वहां नहीं मिले. स्वास्थ्य विभाग लगातार इन लोगों की ढूंढने की कोशिश कर रहा है. मेरठ का स्वास्थ्य विभाग एलआईयू की मदद से इन लापता 10 लोगों को ट्रेस करने का प्रयास करेगा.

मेरठ में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, जर्मनी, जापान, कुवैत, मलेशिया, मालदीव, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका समेत कई देशों से यात्री वापस लौटे हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों पर नजर बना रखी है. इन लोगों को होम आइसोलेशन में भी रखा गया है. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने कहा कि हो सकता है यह लापता लोग कहीं और रह रहे हों. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उनको खोजने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा पर काशी में उतारी गई मां गंगा की आरती, स्वच्छता का दिया संदेश


देश में ओमीक्रॉन की इस स्थिति के बीच अब मेरठ पुलिस भी लोगों को जागरूक कर रही है. शहर में सड़क पर उतरकर पुलिस कर्मचारी आम लोगों को मास्क बांट रहे हैं. शहर के सभी कारोबारियों, उद्यमियों, बाजार संघों से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में सहयोग करने की अपील की जा रही है.

सीओ कोतवाली ने बताया कि सुचारू रूप से पुलिस व्यवस्था भी की गई है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. सिटी मजिस्ट्रेट ने मास्क का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की लोगों से अपील की. उन्होंने बताया कि कोविड कंट्रोल रूम भी लगातार चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.