मेरठ: भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद पश्चिम यूपी में त्यागी समाज के लोग एकजुट हो गए हैं. लोगों ने त्यागी स्वाभिमान मोर्चा (Tyagi Samaj Swabhiman Morcha) का गठन किया है और अब बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं. राष्ट्रीय जाट मंच (national jat federation) ने भी त्यागी समाज का समर्थन करने की बात कही है.
बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (shrikant tyagi) के समर्थन में गुरुवार (11 अगस्त) को पश्चिमी यूपी के त्यागी समाज ने अहम बैठक की थी. वहीं, शनिवार (13 अगस्त) को पश्चिमी यूपी के करीब 12 जिलों समेत उत्तराखंड के त्यागी समाज के लोग बैठक करने वाले हैं. त्यागी स्वाभिमान मोर्चा (tyagi swabhiman morcha) के गठने के बाद पश्चिमी यूपी के अलग-अलग जिलों से लोग इकठ्ठे होकर बैठक करेंगे. बता दें, कि त्यागी समाज श्रीकांत त्यागी के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर अब प्रदेश में शक्तिप्रदर्शन का मन बना चुका है.
राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड़ ने बताया कि वह त्यागी समाज के साथ हैं. त्यागी समाज किसान खेतिहर समाज का अभिन्न अंग है और समाज में इनका प्रभावशाली, सम्मानित स्थान है. समाज का कोई व्यक्ति अगर गलती कर रहा है तो वह दोषी हो सकता है, लेकिन पूरा त्यागी समाज उसके लिए प्रताड़ित नहीं किया जा सकता. उसको ट्रोल नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि त्यागी समाज सम्मानित समाज है. अगर उनके सम्मान को ठेस पहुंचेगी तो राष्ट्रीय जाट महासंघ सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा, जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो, लेकिन ठेस न पहुंचाई जाए. श्रीकांत त्यागी के परिवार का कोई दोष नहीं है फिर भी उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. 15 अगस्त के बाद त्यागी समाज से जुड़े लोग सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप