ETV Bharat / city

बारिश से बहा भीकुंड पुल एप्रोच रोड, राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने लिया जायजा - Bhikund bridge in Hastinapur

मेरठ में गंगा नदी पर बने भीकुंड पुल की एप्रोच रोड बारिश के बाद बह गई है. इसकी सूचना पर जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

etvm bharat
पुल का निरीक्षण करते जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 3:30 PM IST

मेरठः जिले के हस्तिनापुर में गंगा नदी पर बने भीकुंड पुल की एप्रोच रोड शनिवार शाम को बह गया. जिसके बाद बिजनौर और हस्तिनापुर का संपर्क मार्ग टूट गया. इस घटना के बाद रविवार शाम उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक टूटे हुए पुल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. उन्होंने मौके से ही सेतु निगम सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से वार्ता की और जल्द से जल्द इसे ठीक करने के निर्देश दिए. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन को वैकल्पिक मार्ग बनाने के भी निर्देश दिए. इस दौरान दिनेश खटीक ने कुंड पुल के आसपास बाढ़ नियंत्रण के कार्यों का भी जायजा लिया.

etvm bharat
पुल का निरीक्षण करते जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक

ये भी पढ़ें- लखनऊ: मॉनिटरिंग नहीं होने से निजी ब्लड बैंकों को हो रहा फायदा

बता दें कि जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से ही विधायक है. इनके ही कार्यकाल में ही भीमकुंड पुल बनकर तैयार हुआ था. लेकिन पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों की लापरवाही के चलते भीकुण्ड पुल की यह दुर्दशा हुई है. पुल के टूटने के कारण इस मार्ग से आवाजाही बंद है. जिसके चलते दर्जनों गांव के किसान परेशान और आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ा है. वहीं, इस रास्ते के बंद होने के बाद मेरठ और बिजनौर के चांदपुर का रास्ता करीब 100 किलोमीटर बढ़ गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठः जिले के हस्तिनापुर में गंगा नदी पर बने भीकुंड पुल की एप्रोच रोड शनिवार शाम को बह गया. जिसके बाद बिजनौर और हस्तिनापुर का संपर्क मार्ग टूट गया. इस घटना के बाद रविवार शाम उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक टूटे हुए पुल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. उन्होंने मौके से ही सेतु निगम सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से वार्ता की और जल्द से जल्द इसे ठीक करने के निर्देश दिए. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन को वैकल्पिक मार्ग बनाने के भी निर्देश दिए. इस दौरान दिनेश खटीक ने कुंड पुल के आसपास बाढ़ नियंत्रण के कार्यों का भी जायजा लिया.

etvm bharat
पुल का निरीक्षण करते जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक

ये भी पढ़ें- लखनऊ: मॉनिटरिंग नहीं होने से निजी ब्लड बैंकों को हो रहा फायदा

बता दें कि जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से ही विधायक है. इनके ही कार्यकाल में ही भीमकुंड पुल बनकर तैयार हुआ था. लेकिन पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों की लापरवाही के चलते भीकुण्ड पुल की यह दुर्दशा हुई है. पुल के टूटने के कारण इस मार्ग से आवाजाही बंद है. जिसके चलते दर्जनों गांव के किसान परेशान और आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ा है. वहीं, इस रास्ते के बंद होने के बाद मेरठ और बिजनौर के चांदपुर का रास्ता करीब 100 किलोमीटर बढ़ गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.