मेरठः जिले के तीन युवकों की दिल्ली में करंट लगने से मौत हो गई (Meerut three youths death in delhi). बुधवार को ये तीनों दिल्ली के बवाना स्थित फार्म हाउस में पेड़ काटते समय करंट की चपेट में आ गए. इससे साले-बहनोई सहित तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिवार के लोग दिल्ली पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. तीनों युवकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, मेरठ किठौर के शाहजमाल के रहने वाले आकिल, सुहेल और इरशाद गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के रहने वाले नाहल गांव निवासी जुबैर, नफीस और फैजान तीन दिन पहले दिल्ली के माया महल फार्म हाउस में नर्सरी का काम करने गए थे. बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे वह बोतलपाम और वार्सिग टाउनिया की सीढ़ी लगाकर कटिंग कर रहे थे. ऊपर से 11000 वोल्ट की लाइन गुजर रही थी. इस दौरान युवकों ने फार्म हाउस के मालिक से बिजली लाइन के कारण पेड़ काटने से इनकार कर दिया. इस पर फार्म हाउस मालिक ने लाइन बंद होने की बात कही.
इसके बाद युवकों ने पेड़ की कटाई शुरू कर दी. इसी दौरान एक युवक की कैंची तार से छू गई, जिससे कटाई कर रहा युवक और सीढ़ी पकडे़ दोनों अन्य युवक भी करंट की चपेट में आ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने तीनों शवों को दफना दिया है और पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस ने ठेकेदार संदीप गौतम को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ से आई टीम ने किया प्रधान की हत्या का रिक्रिएशन