मेरठ: पुलिस ने फिल्म बनाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इस गिरोह ने लोगों को फिल्म में रकम लगाकर, उसे दोगुना करने का लालच दिया था. इन्होंने लोगों से दो करोड़ रुपये की ठगी की थी. पुलिस ने फिल्म बनाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के एक और शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इसके चार साथियों के तलाश है.
थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने फिल्म बनाने के नाम पर दो करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. इस मामले में अब भी चार आरोपी फरार हैं. इनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगायी गयी हैं. पुलिस के मुताबिक वर्ष 2019 और 2021 में थाना कंकरखेड़ा में रोहित गिल, रमन, भरत सिंह एवं कैलाश चंद्र ने महा फिल्म प्रोडक्शन हाउस चंडीगढ़ के लिए फिल्म बनाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी की.
ये भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थक पन्नू ने CM योगी को दी धमकी, कहा 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया था. महा फिल्म के कथित डायरेक्टर बेअंत सिंह उर्फ प्रीति औजला, पलक औजला, सागर यादव, हितेश, चेतन जायसवाल एवं विरेंद्र रामपाल को नामजद किया गया था. आरोप है कि लोगों को लालच दिया गया कि अगर वो फिल्म में रुपये लगाते हैं तो उनका रुपया दोगुना हो जाएगा. लोगों ने दो करोड़ रुपये दे दिये. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. हाल ही में पुलिस ने इस मामले में आरोपी चेतन जायसवाल को पकड़कर जेल भेजा था.
अब कंकरखेड़ा पुलिस ने ठगी करने वाले इस गिरोह के फरार सदस्य करनाल निवासी हितेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. इस मामले में अभी मुख्य आरोपी बेअंत सिंह उर्फ प्रीति औजला, पलक औजला, विरेंद्र रामपाल व सागर फरार चल रहे हैं. पुलिस फरार चारों आरोपियों की तलाश में जुटी है.