मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इन दिनों कांवड़ मेले के चलते शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. यहां एक ऐसा अनोखा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें विदेशी महिला इवांका अपने देश चेक रिपब्लिक से आकर यहां कांवड़ियों की सेवा कर रही हैं.
कांवड़ मेले में रोजाना लाखों की संख्या में कांवड़िए आते हैं. मेरठ के हरिद्वार देहरादून नेशनल हाईवे पर एक शिविर का आयोजन किया गया है. 'मेरठ की रसोई' नाम के शिविर में विदेशी महिला इवांका अनोखे भाव से कांवड़ियों की सेवा कर रही हैं और उसके साथ ही भोलेनाथ के नारे भी लगा रही हैं. इवांका ने दया भाव से कांवड़ियों को भोजन वितरण किया.
यह भी पढ़ें: मथुरा: धरती से प्रकट हुए रंगेश्वर महादेव की बहुत दिलचस्प है कहानी, आप भी पढ़िए
'मेरठ की रसोई शिविर में चेक रिपब्लिक देश की निवासी और भी महिलाएं आई हैं. इवांका लगातार कई सालों से मेरठ आकर कांवड़ियों की सेवा करती हैं. बता दें कि इवांका मेरठ की ही बहू हैं. इवांका का पति मेरठ का रहने वाला है. लेकिन, इवांका अब अपने पति के साथ चेक रिपब्लिक देश में ही रहती हैं. सावन के महीने में इवांका अपने पति के साथ मेरठ आ जाती हैं और निस्वार्थ भाव से भोले बम के जयकारे लगाते हुए शिव भक्तों की सेवा करती हैं. इवांका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम से बेहद प्रभावित हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप