ETV Bharat / city

फर्जी दस्तावेज के आधार पर 90 लाख की धोखाधड़ी, 'नटवरलाल' गिरफ्तार

मेरठ में विभिन्न बैंकों से लाखों रुपये के लोन लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आइए जानते है कि आरोपी ने किस तरह से लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाता था.

Etv Bharat
'नटवरलाल' गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 6:36 PM IST

मेरठ: आपको पता चले तो कि आपके नाम पर लाखों का लोन है और बैंक वाले आप की तलाश में है, तो शायद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जी हां जिले में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ है. जब उसे पता चला कि उसके नाम पर 90 लाख रुपये का लोन लिया गया है. जब जांच की गई तो पता चला कि उसके डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके एक 'नटवरलाल' ने बैंकों से 90 लाख का लोन ले लिया और ऐश की जिंदगी काट रहा है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और अब पुलिस ने इस नटवरलाल को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि इस 'नटवरलाल' की पहचान शाह आलम के रुप में हुई है.

यह तस्वीर मेरठ के थाना लालकुर्ती की है, जहां पुलिस की गिरफ्त में खड़ा शख्स नटवरलाल है. जो धोखाधड़ी और कूट रचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार करता है और बैंकों से लोन ले लेता है. इसमें ज्यादातर वह प्राइवेट बैंक है जो जल्द से जल्द लोन देने का दावा करते हैं. कोटक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक के अलावा और भी कई बैंकों से अलग-अलग धनराशि का लोन लिया है. वह भी किसी और के दस्तावेजों पर एडिटिंग करके. आइये आपको बताते हैं कैसे शाह आलम ने इस अनोखे कारनामे को अंजाम दिया.

एसपी क्राइम अनित कुमार

इसे भी पढ़ेंः यूपी में प्राइवेट पब्लिकेशंस की 300 करोड़ की किताबें बेचने में लगा शिक्षा विभाग, खरीदने का बना रहे दबाव

एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि naukri.com वेबसाइट पर जाकर वह लोगों का प्रोफाइल चेक करता था. उन्हें कॉल करके नौकरी का झांसा भी देता था और उनके डॉक्यूमेंट मंगवा लेता था, जिसके बाद डॉक्यूमेंट एडिट करके अपना फोटो लगाकर जॉब करने लगता था और उसी जॉब के कागजात के आधार पर लोन अप्लाई कर देता था.

उन्होंने बताया कि मेरठ में अर्जुन सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही कारनामा इस आरोपी ने कर डाला, जिसे सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब के नाम पर लुभाया गया और उसके डॉक्यूमेंट ले लिए गए. अर्जुन के नाम पर 20 लाख का लोन लिया गया, जिसके बाद उसने कई और लोगों के साथ भी ऐसा ही किया है. ठगी से लूटी गई रकम से आरोपी ने एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एकेडमी खोल डाली. इसके अलावा नोएडा के शाहबेरी में 200 गज का प्लॉट भी ले लिया. शाह आलम नाम के शख्स को अब मेरठ के थाना लालकुर्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से महंगे मोबाइल लैपटॉप और लोगो के एडिटेड डॉक्यूमेंट मिले हैं, जिसके बाद अब इसे सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: आपको पता चले तो कि आपके नाम पर लाखों का लोन है और बैंक वाले आप की तलाश में है, तो शायद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जी हां जिले में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ है. जब उसे पता चला कि उसके नाम पर 90 लाख रुपये का लोन लिया गया है. जब जांच की गई तो पता चला कि उसके डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके एक 'नटवरलाल' ने बैंकों से 90 लाख का लोन ले लिया और ऐश की जिंदगी काट रहा है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और अब पुलिस ने इस नटवरलाल को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि इस 'नटवरलाल' की पहचान शाह आलम के रुप में हुई है.

यह तस्वीर मेरठ के थाना लालकुर्ती की है, जहां पुलिस की गिरफ्त में खड़ा शख्स नटवरलाल है. जो धोखाधड़ी और कूट रचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार करता है और बैंकों से लोन ले लेता है. इसमें ज्यादातर वह प्राइवेट बैंक है जो जल्द से जल्द लोन देने का दावा करते हैं. कोटक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक के अलावा और भी कई बैंकों से अलग-अलग धनराशि का लोन लिया है. वह भी किसी और के दस्तावेजों पर एडिटिंग करके. आइये आपको बताते हैं कैसे शाह आलम ने इस अनोखे कारनामे को अंजाम दिया.

एसपी क्राइम अनित कुमार

इसे भी पढ़ेंः यूपी में प्राइवेट पब्लिकेशंस की 300 करोड़ की किताबें बेचने में लगा शिक्षा विभाग, खरीदने का बना रहे दबाव

एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि naukri.com वेबसाइट पर जाकर वह लोगों का प्रोफाइल चेक करता था. उन्हें कॉल करके नौकरी का झांसा भी देता था और उनके डॉक्यूमेंट मंगवा लेता था, जिसके बाद डॉक्यूमेंट एडिट करके अपना फोटो लगाकर जॉब करने लगता था और उसी जॉब के कागजात के आधार पर लोन अप्लाई कर देता था.

उन्होंने बताया कि मेरठ में अर्जुन सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही कारनामा इस आरोपी ने कर डाला, जिसे सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब के नाम पर लुभाया गया और उसके डॉक्यूमेंट ले लिए गए. अर्जुन के नाम पर 20 लाख का लोन लिया गया, जिसके बाद उसने कई और लोगों के साथ भी ऐसा ही किया है. ठगी से लूटी गई रकम से आरोपी ने एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एकेडमी खोल डाली. इसके अलावा नोएडा के शाहबेरी में 200 गज का प्लॉट भी ले लिया. शाह आलम नाम के शख्स को अब मेरठ के थाना लालकुर्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से महंगे मोबाइल लैपटॉप और लोगो के एडिटेड डॉक्यूमेंट मिले हैं, जिसके बाद अब इसे सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.