मेरठः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 अगस्त को मेरठ के दौर पर होंगे, लेकिन फिलहाल मेरठ में चर्चा का विषय एक के बाद एक उन पांच हत्याओं की हो रही है, जो बीते 48 घंटों में हुई हैं. इस हत्याओं से जिले में सनसनी है. वहीं, मेरठ पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. मंगलवार को भी मेरठ में बाइक सवार दो बदमाशों ने रंजिश के चलते किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. ये दो दिन के भीतर पांचवी हत्या की घटना थी. जिस तरह से एक के बाद मेरठ में पांच हत्या (five murders in meerut) की घटनाओं को अंजाम दिया गया, यह बेहद ही चौंकाने वाली स्थिति है.
हत्या की ये वारदातें मेरठ के कंकरखेड़ा, रोहटा, हस्तिनापुर, किठौर और लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में हुई हैं. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इन घटनाओं पर कहा कि इन सभी 5 हत्याओं के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी घटनाओं का जल्द ही खुलासा कर दिया है. जो भी हत्याएं हुई हैं वह पारिवारिक विवाद और पैसों के लेनदेन को लेकर की गई हैं. इनके आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
48 घंटे में पांच हत्याएं
पहली हत्याः कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के जंगेठी गांव के जंगल में की गई. 22 अगस्त की सुबह जंगल में खून से लथपथ शव मिला. यहां विपिन (30) की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी.
दूसरी हत्याः 22 अगस्त की शाम को रोहटा गांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने नीलम (50) के माथे पर सटाकर गोली मारी. महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
तीसरा हत्याः हस्तिनापुर में 22 अगस्त की रात को ईंट से चेहरा कुचलकर बिट्टू की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इसे आपसी लेनदेन में की गई हत्या बताया था.
चौथी हत्याः 23 अगस्त को किठौर थाना क्षेत्र के हसनपुर कलां गांव में रिटायर्ड दारोगा श्योराज सिंह (70) की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई थी. वह नोएडा के भट्टा पारसौल के रहने वाले थे. दारोगा की साली के बेटे ने 13 लाख रुपये के लेन-देन को लेकर घटना को अंजाम दिया.
पांचवी हत्याः 23 अगस्त की रात को लिसाड़ीगेट इलाके में किराना व्यापारी निजामुदीन (56) की दो हमलावरों ने हत्या कर दी. उनका बेटा जान बचाकर भाग निकला. हमलावरों ने व्यापारी की पहले गर्दन काटी, उसके बाद सीने में गोली मार दी.
पुलिस के अनुसार इन हत्याओं की वजह आपसी रंजिश और पैसे की लेन-देन को बताया जा रहा है. जिसके आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि क्या लोगों के मन से कानून-व्यवस्था और पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है?
ये भी पढ़ें- दहेज में बुलेट नहीं मिली तो पत्नी को पीटकर गंजा किया, तीन तलाक दिया