मेरठः जिले के लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज (LLRM medical college) में बुधवार को चिकित्सकों ने सफल ओपन हार्ट एएसडी रिपेयर सर्जरी की. मेडिकल कॉलेज में इस तरह की ये पहली सर्जरी है. मेडिकल कॉलेज के पीएमएसएसवाइ ब्लॉक स्थित कार्डियो थोरेसिक सर्जरी विभाग के इस सफल ओपन हार्ट एएसडी रिपेयर सर्जरी की हर तरफ चर्चा हो रही है.
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पाण्डेय ने बताया कि कार्डियो थोरेसिक सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रोहित कुमार चौहान और उनकी टीम के डॉ. सुभाष दहिया ने मेरठ के लोहियानगर की रहने वाली शिवा रानी (39) का सफल ऑपरेशन किया. पहली बार की गई एएसडी ओपन हार्ट सर्जरी करके मेडिकल कॉलेज को नया आयाम दिया है. बता दें कि इस सर्जरी में कुल 4 घंटे का वक्त लगा.
ये भी पढ़ें- PWD मुख्यालय में मिली बाबू की लाश, मौत के वक्त मौजूद थे मृतक के दो साथी
डॉ. रोहित ने बताया कि मरीज शिवा रानी के दोनों एट्रियम आपस में जुड़े हुए थे. इससे उनका शुद्ध और अशुद्ध रक्त आपस में मिश्रित हो रहा था. उनका ऑपरेशन कर दिया गया है. अब उनको 48 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में पोस्ट ऑपरेटिव सघन चिकित्सा केंद्र में रखा गया है. उनकी हालत स्थिर है. किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है. वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा कि डॉ. रोहित और उनकी पूरी टीम के डॉक्टरों को इस सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी गई है.
बता दें कि एएसडी (एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट) एक ऐसी स्थिति होती है, जहां दो ऊपरी कक्षों के बीच में छेद होता है. एएसडी एक जन्मजात हृदय दोष है. एएसडी सर्जरी दिल के छेद को बंद करने के लिए एक विशेष सर्जरी प्रकिया होती है. मेरठ मेडिकल कॉलेज में ऐसा पहली बार किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप