मेरठ: पंजाबी एकेडमी के उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा कि रावण हम इसीलिए जलाते हैं कि बुराई का अंत हो. दशहरा की बात करने समय वो कांग्रेस की तुलना रावण से करने लगे.
गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ने दोषियों को सजा दिलाई, जो अब सलाखों के पीछे हैं. सरदार ने ये भी कहा कि जब भी नवंबर की महीना आता है तो उन्हें कांग्रेस का 1984 का काम याद आता है. मन दुखी होता है. उन्होंने कहा कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है, इसलिए वो कांग्रेस की तुलना रावण से करते हैं.
गुरविंदर सिंह ने कहा कि 1984 में जो नरसंहार हुआ था, उसे लेकर कोई भी सरकार इंसाफ नहीं दिला पाई. आयोग कई बने लेकिन इंसाफ नहीं मिला. अब मोदी और योगी ही उन्हें इंसाफ दिला रहे हैं. पंजाब में कांग्रेस में चल रही उठापटक को लेकर उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है और पंजाब में भी कांग्रेस को जनता जवाब देगी.
ये भी पढ़ें- सभी पार्टियों की होगी हार, इस बार यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार: अजय कुमार लल्लू
सरदार गुरविंदर सिंह ने कहा कि पंजाबी भाषा के उत्थान के लिए भी योगी सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पंजाबी भाषा को लेकर ऐप बनाई जा रही है. इसका शुभारम्भ खुद सीएम योगी करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐप के माध्यम से अब श्री गुरु ग्रंथ साहब को कोई भी पढ़ सकेगा.
पंजाबी एकेडमी के उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद ही करतार सिंह कॉरीडोर के खुलने का काम हुआ. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के घर पर दो बार कीर्तन दरबार हुआ. सरदार गुरविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से मांग की है कि नई शिक्षा नीति में पंजाबी भाषा को भी शामिल किया जाए.