मेरठ : कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन कर दिया है. इस बीच लॉकडाउन को लेकर शहर कारी ने लोगों से घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की है. मस्जिद में सिर्फ इमाम और चंद लोग ही नमाज अदा करेंगे. यह फैसला जुमे की नमाज को लेकर लिया गया है.
कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए एक ओर जहां नवरात्रों में भी मंदिर सूने रहे, तो वहीं अब जुमे की नमाज को लेकर भी मुस्लिम समाज के लोग सामने आए हैं. ऐसे में शहर कारी ने लोगों से घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की है. पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना के कहर के कहर से जूझ रही है. ऐसे में लॉक डाउन के चलते प्रधानमंत्री ने सोशल डिस्टेंस की बात कही थी और भीड़ न लगाने की भी अपील की थी.
इसे भी पढ़ें- सोनिया ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, 21 दिन के लॉकडाउन का किया समर्थन
पीएम मोदी की सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए जुमे की नमाज से पहले शहर कारी ने मेरठ के मुस्लिम संप्रदाय के लोगों से अपील की है कि वह नमाज अपने घरों में ही अदा करें. केवल मस्जिद के अंदर सिर्फ इमाम और चंद लोग ही नमाज अदा करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तरफ से जारी की गई गाइड लाइन को पूरी तरह फॉलो करें.