मथुरा: उत्तर प्रदेश में वायरल बुखार का कहर इस कदर खौफनाक बन गया है कि आम आदमी की हिम्मत जवाब दे रही है. कोरोना के खौफ से अभी लोग निकले भी नहीं हैं कि रहस्यमयी बुखार ने तड़पाना शुरु कर दिया. हालात ये हो गए हैं कि आम लोग, सरकारी अधिकारियों के पैरों में गिरकर अपनों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं.
जिले कई गांव इन दिनों रहस्यमई बुखार की चपेट में हैं. बुखार के कारण अब तक जनपद के लगभग 14 बच्चों की जान जा चुकी है, तो वहीं 100 से अधिक लोग बुखार की चपेट में हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अधिकतर बच्चों की मौत डेंगू, वायरल फीवर, चिकनगुनिया आदि के कारण हुई है. ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीण बच्चों की मौत की वजह से खौफजदा हैं. मथुरा में ग्रामीण मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पैरों में गिर कर अपने बच्चों की जान की भीख मांगते हुए नजर आए. ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग अगर समय रहते ध्यान देता तो शायद अब तक इतने बच्चों की मौत नहीं होती और अब भी स्वास्थ्य विभाग लापरवाही बरत रहा है.
ये भी पढ़ें- चार राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए सर्वे में बीजेपी को फायदा, भड़कीं मायावती
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि शुरू में हमारे प्रति लोगों में नाराजगी हो. उन्हें लगा हो कि दवाइयां एक ही तरह ही मिलती हैं. लेकिन धीरे-धीरे हम लोगों से बातचीत कर रहे हैं और उनकी जो शंका है, उसको दूर कर रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता फरह क्षेत्र के गांव कोह मैं मरीजों का हालचाल जानने के लिए पहुंची तो इस दौरान ग्रामीण मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पैरों में गिर कर अपने बच्चों की जान की गुहार लगाते नजर आए.