मथुरा: लखनऊ में संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के बाद जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. शुक्रवार को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर पर सुरक्षा बढ़ाई गई. पहले से तैनात सुरक्षाबलों के जवानों को ज्यादा सतर्क रहने को कहा गया. मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की गहन जांच की जा रही है और इसके बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. शुक्रवार देर रात विभिन्न एजेंसियों ने मॉक ड्रिल की. इस मॉक ड्रिल में ग्रेनेड के फटने से एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया और उसको अस्पताल भेजा गया.
मथुरा में सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों के पास से मथुरा के प्रमुख धार्मिक स्थलों के नक्शे बरामद हुए थे. इसके चलते विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा निगरानी बढ़ा दी है.
शुक्रवार देर रात श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर में एनएसजी, एटीएस, सीआरपी, सिविल पुलिस, फायर ब्रिगेड और विभिन्न एजेंसियों ने एक मॉक ड्रिल की. इस मॉक ड्रिल में डमी ग्रेनेड फटने से सब इंस्पेक्टर घायल हो गया और उसको इलाज के लिए भेजा गया. एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर पर मॉक ड्रिल हुई. इस दौरान डमी ग्रेनेड का फटना और सब-इंस्पेक्टर का घायल होना मॉक ड्रिल का हिस्सा था.