मथुरा: जिले के स्वामी घाट के पास सीवर से उफनता हुआ पानी काफी दिनों से यमुना नदी में जाकर जल को दूषित कर रहा था. जिसके चलते गुस्साए लोगों ने पहले तो नारेबाजी की उसके बाद मेयर सहित जल निगम के अधिकारियों को मौके पर बुला लिया और घेरकर अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया. स्थानीय लोगों ने मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु से समस्या के निस्तारण की मांग की.
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी घाट पर सीवर चोक हो जाने के कारण गंदा पानी यमुना नदी को दूषित कर रहा था. स्थानीय लोगों और रोजाना प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को इसकी वजह से भारी समस्या हो रही थी. इसके कारण स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में नाराजगी थी.
इसे भी पढ़ें- विपक्ष मुद्दा विहीन है, इसलिए मुस्लिमों से करवा रहा है दंगे: स्वामी प्रसाद मौर्य
लोगों ने नारेबाजी करते हुए जल निगम के अधिकारियों के साथ-साथ मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु को मौके पर बुला लिया. इसके बाद लोगों ने अपनी समस्या को बताते हुए अधिकारियों को घेर लिया. मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने समस्या को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. लोगों को समझाने बुझाने के बाद उनका गुस्सा शांत हुआ.