मथुरा: समाजवादी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा बीएसपी जहां-जहां ब्राह्मणों का सम्मेलन कर रही है, उसके पीछे-पीछे मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायकों को ब्राह्मण वर्ग को लुभाने के लिए भेज दिया जाता है. 2007 से 2012 तक बहनजी की सरकार में ब्राह्मणों को सम्मान दिया जाता था. वही सम्मान फिर से बनाने के लिए 2022 में प्रदेश में बसपा की सरकार बनानी होगी. ये बातें सतीश चंद्र मिश्रा ने मथुरा में बीएसपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में कहीं.
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने अपने वोट बैंक बढ़ाने के लिए सम्मेलन का आयोजन कर रही हैं. इसी क्रम में बीएसपी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रही है. आज से इसका दूसरा चरण शुरू हुआ है. इसके तहत बहुजन समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मण और प्रबुद्ध वर्ग सम्मान और सुरक्षा को लेकर गिरिराज जी की नगरी में विचार संगोष्ठी कार्यक्रम रखा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे कार्यक्रम में शिरकत की थी.
गोवर्धन पहुंचे सतीश चंद्र मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा आज ब्राह्मणों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ब्राह्मणों को अपमानित करने वालों को जवाब दिया जाए. आज उत्तर प्रदेश ऐसे दौर से गुजर रहा है जहां दलित और ब्राह्मणों का खुलेआम विरोध किया जा रहा है. ब्राह्मणों को खुलेआम गोली मारी जा रही है. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड झांसी कानपुर, कानपुर नगर समूचे प्रदेश में ब्राह्मणों का चुनचुन का शोषण उत्पीड़न किया जा रहा हैं.
बीजेपी के नेता ब्राह्मण को दे रहे खुलेआम गाली
बीजेपी के लोग खुलेआम ब्राह्मणों के बारे में कहते हैं यह कहां जायेंगे, इनको जितना चाहो प्रताड़ित करो. उन्होंने गोष्ठी को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों से अपील की कि अब ब्राह्मण समाज के लोग लामबंद होकर इस सरकार को जबाब दें. उन्होंने कहा कि मैं समूचे प्रदेश में जब 2005-2007 में निकला था, उससे कहीं ज्यादा ताकत से आज साधु-संत और ब्राह्मण समाज के लोग हमारे साथ जुड़े हैं.
इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए सतीश चंद्र ने कहा, न्यायालय का फैसला आने के बाद यह राम के नाम पर झोली लेकर चंदा करने निकल पड़े. इस सरकार ने झूठे वायदों के अलावा कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि यह झूठे वायदे करके फिर आपके बीच आएंगे. अगर हम आप लोग बुद्धिजीवी हैं तो इनके बहकावे में न आकर सही निर्णय करें. यूपी में ब्राह्मण समाज 13 प्रतिशत है, यह लोग ब्राह्मणों को डराने धमकाने का कार्य कर रहे है. ताकि ब्राह्मण समाज प्रदेश से बाहर चला जाये.
इस दौरान बीएसपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे ने मंच से संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा अब प्रतिज्ञा करने का समय आ गया है. विरोधी ताकतों और सत्ता के लोगों को जवाब देने का समय है. ब्राह्मण वर्ग का अपमान अब नहीं सहा जाएगा. बीएसपी का कार्यकर्ता 2022 के चुनाव में प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा. ब्राह्मण समाज प्रदेश सरकार की ईट से ईट बजा देंगे. हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे. वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी के लोग झूठे वादे और लंबी-लंबी बातें करते हैं. 2007 में बीएसपी सरकार में जो सम्मान ब्राह्मणों का था, वही सम्मान 2022 में सरकार बनाने के बाद मिलेगा. ब्राह्मण समाज सर्वोपरि था, सर्वोपरि है और सर्वोपरि रहेगा. ब्राह्मण को कोई नीचा नहीं दिखा सकता.
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी नेता सतीश चंद मिश्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे ने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन और पूजा की. बीएसपी के कार्यक्रम में आगरा, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस जिले के कार्यकर्ता भी पहुंचें. 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी की नजर ब्राह्मण वोट बैंक पर हैं. यही वजह है कि बसपा सम्मेलनों का आयोजन कर ब्राह्मणों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है.
पूर्व विधायक गोवर्धन राजकुमार रावत ने बताया बहुजन समाज पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान, सुरक्षा और तरक्की को लेकर विचार संगोष्ठी कार्यक्रम आज होगा. बीएसपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत अयोध्या से हुई थी. पार्टी 15 अगस्त तक 24 जिलों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन करेगी. बीएसपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की समाप्ति 14 अगस्त को नोएडा में होगी.