मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते ही आरोपी के खिलाफ जांच शुरू की थी. फायरमैन विक्रम वीर की पहचान करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता करने के मामले में फायरमैन विक्रम वीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो होने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ेंः पुलिसकर्मी पर लगा बांके बिहारी मंदिर में महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप
गौरतलब है कि, श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान एक युवक मंदिर परिसर में महिला के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता कर रहा था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी. आरोपी विक्रम वीर फायरमैन मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की.
इसे भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर की घटना पर कैबिनेट मंत्री ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई