मथुरा : जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को पड़ोस में किराए का मकान लेकर रह रहे एक युवक ने 3 मंजिला मकान की छत पर पुलिस के सामने नीचे फेंक दिया. आरोप है कि देर रात्रि युवक किशोरी को अपने साथ जबरन उठाकर ले गया था. जैसे ही परिजनों ने किशोरी के गायब होने के बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस को आता देख युवक ने 3 मंजिला मकान की छत से किशोरी को नीचे फेंक दिया. पुलिस ने आनन-फानन उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र के एक मोहल्ला में सुबह 4:00 बजे एक सूचना प्राप्त हुई जिसमें कहा गया कि एक बालिका छत से गिर गई है. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत ठीक है. परिजनों ने तहरीर थाना जैंत पर दी. अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी युवक ने किशोरी को छत से धक्का दिया गया है जिससे संबंध में युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. निरीक्षण घटनास्थल और बालिका के बयान की आधार पर अग्रिम और कठोर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
परिजनों ने जानकारी दी : जानकारी देते हुए घायल किशोरी के पिता ने बताया कि मेरी 15 वर्षीय किशोरी देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई थी. काफी तलाश के बाद भी किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका तो सुबह लगभग 4:00 बजे पुलिस को सूचना दी. जैसे ही पुलिस घर पहुंची, तभी पड़ोस में किराए का मकान लेकर रह रहे बुलंदशहर के रहने वाले अनिल नामक युवक ने किशोरी को 3 मंजिला मकान की छत से नीचे फेंक दिया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि युवक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर किशोरी का अपहरण किया गया. उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पुलिस से पकड़े जाने के डर से किशोरी को जान से मारने की नियत से छत से नीचे फेंक दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप