मथुरा: आरएसएस की राष्ट्रीय मुस्लिम मंच संगठन के आठ सदस्य दल मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर दर्शन करने पहुंचे. वहीं, शाही ईदगाह मस्जिद में पुलिसकर्मियों ने पदाधिकारियों को भ्रमण करने से रोक दिया गया. संगठन के आह्वान पर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के भ्रमण पर पदाधिकारी निकले हैं.
इसे भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मामलाः एडवोकेट कमिश्नर को बदलने का फैसला अब 11 मई को होगा
संगठन पदाधिकारी कोमल ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर का दर्शन करने के बाद यह देखा गया कि मस्जिद जो बनी हुई है, वह अवैध है. हम किसी स्थान का नींव रखते हैं. इस मंदिर की नींव पूरी मस्जिद के नीचे दबी हुई है. मंदिर तोड़कर मस्जिद का निर्माण किया गया है. मंदिर का भ्रमण करने के बाद बहुत सी चीजें हमने देखी और परखी है. उन्होंने मंदिर तोड़कर मस्जिदों का निर्माण किया गया है. हमलोग चाहते भाईचारा और अमन चाहते हैं. मुसलमान कभी नहीं चाहता कि देश में लड़ाई हो. मस्जिदों में कभी भी मंदिर की आकृतियां शंख शेषनाग की नहीं होती हैं. मस्जिद में लगे पत्थर मंदिर के ही हैं.
पदाधिकारी रेहाना खातून ने बताया कि सभी से अपील करती हूं कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे. हम लोगों ने श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर के दर्शन किए. पूर्व में विदेशियों ने मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों का निर्माण किया. यहां तो कृष्ण भगवान की जन्म स्थली है. किसी की जगह पर इबादत नहीं हो सकती. हमारे अल्लाह ताला ने नहीं कहा है कि किसी की जगह पर नमाज पढ़े.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप