मथुरा: जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा गोवर्धन बाईपास मार्ग के समीप स्थित हनुमान मंदिर आश्रम में बनी झोपड़ी के अचानक भरभरा कर गिर गया. इस दौरान झोपड़ी में मौजूद दो साधु झोपड़ी के मलबे के नीचे दब गए, जिसमें एक 60 वर्षीय साधु की मौत हो गई, वहीं दूसरा साधु गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल साधु को अस्पताल में भर्ती कराया है.
बताया जा रहा है कि, छटीकरा गोवर्धन बाईपास के पास स्थित हनुमान मंदिर में बनी एक झोपड़ी भरभरा कर गिर पड़ी. जिस समय झोपड़ी गिरी उस समय उसके अंदर 60 वर्षीय साधु दाऊजी और 55 वर्षीय साधु चोखे बाबा मौजूद थे. चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों साधुओं को मलबे से बाहर निकाला, साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पढ़ें-ट्रस्ट पर मंदिरों को खरीदकर तोड़ने का आरोप, कानूनी कार्रवाई करेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
दोनों साधुओं को जब तक अस्पताल ले जाया जाता, उससे पहले ही साधु 60 वर्षीय दाऊजी की मौत हो गई, वहीं अस्पताल में भर्ती दूसरे साधु की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मृतक साधु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.