मथुरा: धार्मिक नगरी वृंदावन को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से निगम ने नगर में स्ट्रीट बेंडर जॉन संचालित किए जाने का निर्णय लिया है. इसके तहत अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम कर्मी और पुलिस वाले पथ विक्रेताओं के साथ बदसलूकी कर रहे थे, जिस पर महापौर ने नाराजगी जाहिर की है.
दरअसल वृंदावन को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से नगर निगम ने नगर में स्ट्रीट बेंडर जॉन संचालित किए जाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत निगम ने पथ विक्रेताओं के फॉर्म भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में नगर निगम में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसका अधिकांश शिकार पथ विक्रेताओं को होना पड़ रहा है. इसे लेकर कुछ दिन पूर्व पथ विक्रेताओं ने निगम कर्मियों के खिलाफ वृंदावन निगम कार्यालय में प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया था.
इसे भी पढ़ें- Defence Expo: गोमती रिवर फ्रंट और एक्सपो स्थल पर बने सेल्फी प्वॉइंट, बंकर-टैंकों के साथ ले सकेंगे सेल्फी
महापौर ने कहा कि
नगर निगम महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने पथ कर्मियों का सहयोग करने की बात करते हुए बिक्री के लिए स्थान मुहैया कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इन्हें रोजगार देने के लिए प्री प्लान तैयार किया है. निगम कर्मी अगर इनके साथ बदसलूकी करते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पथ विक्रेताओं से भी अपील की है कि वे धार्मिक नगरी को साफ-सुथरा बनाए जाने के लिए सरकार की इस मुहिम में अपना योगदान दें.