मथुरा: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पूरे विश्व में उथल-पुथल मची हुई है. राजनीति समीकरण और कारोबार पर बुरा असर पड़ने लगा है. उमा शक्ति पीठाधीश्वर स्वामी रामदेवानंद सरस्वती महाराज ने कहा तालिबान पूरे विश्व के लिए घातक है. तालिबान पहले पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाएगा, उसके बाद भारत और अमेरिका को भी. इसलिए विश्व की बड़ी महाशक्तियों को मिलकर तालिबान का खात्मा करना चाहिए.
तालिबान के बारे में बोलते महामंडलेश्वर स्वामी रामदेवानंद महाराज अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर वृंदावन के उमा शक्ति पीठाधीश्वर स्वामी रामदेव आनंद सरस्वती महाराज ने कहा तालिबान भारत को नुकसान जरुर पहुंचाएगा. सबसे पहले तालिबान पाकिस्तान को नुकसान पहुंचा सकता है. उसके बाद दूसरा निशाना भारत होगा. भारत एक हिंदू राष्ट्र है और शांति प्रिय देश है, इसलिए तालिबानी नहीं चाहते हैं कि देश तरक्की करें. इसलिए तालिबान भारत पर हमला जरूर कराने की कोशिश करेगा.तालिबान अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद पाकिस्तान को कभी भी निशाना बना सकता है. तालिबान भारत के लिए बड़ा सिरदर्द है इसलिए विश्व की बड़ी महाशक्तियों भारत, चीन, रूस, अमेरिका और इंग्लैंड को मिलकर तालिबान का खात्मा करना होगा. नहीं तो तालिबान अमेरिका पर भी हमला करा सकता है. हमले में हजारों नागरिक मारे जाएंगे. उसके बाद अमेरिका को बड़ा एक्शन लेना होगा. इसलिए तालिबान का खात्मा जरूरी है.तालिबान को लेकर देश और प्रदेश की सरकार, विपक्ष के नेताओं को मिलकर सलाह-मशविरा करना चाहिए क्योंकि तालिबान घातक कैंसर जैसी बीमारी है. किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है. तालिबान का एक ही लक्ष्य होता है, देश को नुकसान पहुंचाना. इसलिए देश के नेताओं को तालिबान के खिलाफ रणनीति बनानी होगी.
ये भी पढ़ें- हौसले को सलामः ममता का कैंसर को मात देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक का सफर
महामंडलेश्वर स्वामी रामदेवानंद महाराज ने कहा कि मुझे लगता है कि अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा अमेरिका की साजिश है क्योंकि अमेरिका ने अपना गोला बारूद और हथियारों का जखीरा, लड़ाकू विमान, बख्तरबंद गाड़ियां सब वहीं छोड़ दीं. सैनिक खाली हाथ अमेरिका वापस पहुंच गए. जब से अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपना पदभार संभाला है, तब से दुनिया भर में उथल-पुथल मची हुई है. तालिबान के खिलाफ अमेरिका को बड़ा एक्शन लेना होगा.