ETV Bharat / city

सांसद हेमा मालिनी का नाम देखकर क्यों नाराज हो जाते हैं नटवर नगर के लोग? - lot of resentment among people

मथुरा के नटवर नगर के वार्ड नंबर 46 की गली नंबर 2 में 2 साल पहले सड़क निर्माण के चलते शिलान्यास हुआ था. लेकिन अभी तक उसका निर्माण नहीं हुआ है. इसके कारण यहां के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है.

etv bharat
सांसद हेमा मालिनी का नाम देखकर क्यों नाराज हो जाते हैं नटवर नगर के लोग
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 8:49 PM IST

मथुरा: जिले के धौली प्याऊ क्षेत्र के नटवर नगर के वार्ड नंबर 46 की गली नंबर 2 में 2 साल पहले मथुरा की सांसद हेमा मालिनी की सड़क निर्माण के चलते शिलान्यास की शिला पट्टिका लगा दी गई. लेकिन अब 2 साल बीत जाने के बाद भी सड़क का वही हाल है. इसके चलते स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में इन इलाके में जीना मुहाल हो जाता है. पूरा सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है. हर समय पानी भरे रहने के कारण मच्छर पनपते हैं. बीमारियां बढ़ती हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है.

इसे भई पढ़ेंः सांसद हेमा मालिनी बोलीं- पीएम मोदी का सपना, निरोगी रहें देशवासी

क्या है पूरा मामला

2 साल बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. इसके कारण लोगों में काफी गुस्सा है. सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों का सब्र का बांध टूट चुका है, जिसके चलते अब वह अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि 2 साल पूर्व 1 सितंबर 2020 को यहां सांसद हेमा मालिनी के नाम की यहां शिलान्यास शिला पट्टिका लगाई गई थी. एक तरफ के सड़क का निर्माण करा दिया गया. 2 साल बीत जाने के बाद भी पूरी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है.
वहीं, डूडा विभाग के पीओ रमेश चंद कौशिक का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए दो किस्तों में पैसा आना था. एक किस्त का पैसा आ गया है, जिससे निर्माण कार्य करा दिया गया है. बाकी दूसरी किस्त आते ही बाकी का बचा हुआ निर्माण कार्य भी पूरा करा दिया जाएगा.


कौशिक ने बताया कि नटवर नगर का प्रोजेक्ट बन गया है. सांसद के प्रस्ताव पर वह स्वीकृत हुआ था. जो शिला पट्टिका लगी हुई है उस समय शिलान्यास किया गया था. उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा पानी के ढलान के हिसाब से दूसरी तरफ से सड़क को बना दिया गया. क्योंकि एक ही किस्त आई हुई थी. एक किस्त का कार्य ठेकेदार द्वारा पूरा कर दिया गया. द्वितीय किस्त के लिए हमारे द्वारा डिमांड कर रखी गई है, जैसे ही द्वितीय किस्त शासन द्वारा निर्गत कर दी जाएगी, उस कार्य को तुरंत पूर्ण कराया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: जिले के धौली प्याऊ क्षेत्र के नटवर नगर के वार्ड नंबर 46 की गली नंबर 2 में 2 साल पहले मथुरा की सांसद हेमा मालिनी की सड़क निर्माण के चलते शिलान्यास की शिला पट्टिका लगा दी गई. लेकिन अब 2 साल बीत जाने के बाद भी सड़क का वही हाल है. इसके चलते स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में इन इलाके में जीना मुहाल हो जाता है. पूरा सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है. हर समय पानी भरे रहने के कारण मच्छर पनपते हैं. बीमारियां बढ़ती हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है.

इसे भई पढ़ेंः सांसद हेमा मालिनी बोलीं- पीएम मोदी का सपना, निरोगी रहें देशवासी

क्या है पूरा मामला

2 साल बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. इसके कारण लोगों में काफी गुस्सा है. सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों का सब्र का बांध टूट चुका है, जिसके चलते अब वह अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि 2 साल पूर्व 1 सितंबर 2020 को यहां सांसद हेमा मालिनी के नाम की यहां शिलान्यास शिला पट्टिका लगाई गई थी. एक तरफ के सड़क का निर्माण करा दिया गया. 2 साल बीत जाने के बाद भी पूरी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है.
वहीं, डूडा विभाग के पीओ रमेश चंद कौशिक का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए दो किस्तों में पैसा आना था. एक किस्त का पैसा आ गया है, जिससे निर्माण कार्य करा दिया गया है. बाकी दूसरी किस्त आते ही बाकी का बचा हुआ निर्माण कार्य भी पूरा करा दिया जाएगा.


कौशिक ने बताया कि नटवर नगर का प्रोजेक्ट बन गया है. सांसद के प्रस्ताव पर वह स्वीकृत हुआ था. जो शिला पट्टिका लगी हुई है उस समय शिलान्यास किया गया था. उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा पानी के ढलान के हिसाब से दूसरी तरफ से सड़क को बना दिया गया. क्योंकि एक ही किस्त आई हुई थी. एक किस्त का कार्य ठेकेदार द्वारा पूरा कर दिया गया. द्वितीय किस्त के लिए हमारे द्वारा डिमांड कर रखी गई है, जैसे ही द्वितीय किस्त शासन द्वारा निर्गत कर दी जाएगी, उस कार्य को तुरंत पूर्ण कराया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.