मथुरा: फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जगह-जगह हिंदू संगठन लगातार विरोध दर्ज करा रहे हैं .इसी क्रम में शुक्रवार को जनपद मथुरा में भी काली फिल्म पोस्टर विवाद को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आए. कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के हृदय स्थल होली गेट पर पैदल मार्च कर जमकर नारेबाजी की और फिल्म निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
क्या है पूरा मामला
लगातार फिल्म काली पोस्टर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि लगातार हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं. फिल्म निर्देशकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, जनपद मथुरा में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने होली गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता विकास बाजार से होली गेट तक पैदल मार्च करते हुए एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर मां काली के स्वरूप के साथ होली गोट पहुंचे, जहां उन्होंने शहर कोतवाल को ज्ञापन सौंपा.
इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में गाय के गोबर से बनेगी सीएनजी, 2 रुपये किलो खरीदेंगे गोबर: धर्मपाल सिंह
एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज (south film industries) की फिल्म निर्देशक लीना लीना मनिमेकलई ने अपनी फिल्म का पोस्टर जारी किया है, जिसमे हमारी आस्था की प्रतीक मां काली (Maa Kali the symbol of faith) को सिगरेट पीते दिखाया है, जो हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ और धार्मिक भावनाएं आहत हुआ है.
इसी संदर्भ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. क्योंकि हिंदू धर्म में इस समय काफी रोष का माहौल बना हुआ है और यदि इस फिल्म को तुरंत बैन नहीं किया या निर्देशक पर एफआईआर दर्ज नहीं की तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल और ज्यादा उग्र प्रदर्शन करेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप