ETV Bharat / city

ऑनलाइन बिकेंगे मथुरा कैदियों द्वारा बनाए गई भगवान की पोशाक और मुकुट-कंठी

वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत जिला कारागार मथुरा में ठाकुर बांके बिहारी भगवान की पोशाक मुकुट कंठी माला बांसुरी इत्यादि चीजों को जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को जिला कारागार प्रशासन द्वारा प्रोत्साहित कर उनसे बनवाया जा रहा है. पूरे देश में कहीं भी लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

जिला कारागार मथुरा
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 5:54 PM IST

मथुरा: जिला कारागार मथुरा में निरुद्ध बंदियों को अपराधिक प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए विभिन्न प्रयास किए जाते रहे हैं. इसी क्रम में जिला कारागार में बंदियों से भगवान बांके बिहारी की पोशाक, मुकुट-कंठी माला इत्यादि बनवाई जा रही है. कैदियों द्वारा बनाई गई पोशाक, मुकुट-कंठी और माला को जिला कारागार प्रशासन ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचने की तैयारी कर रहा है. दूसरे जनपद के लोग भी इन पोशाक, माला और मुकुट-कंठी को खरीद सकते है. डिमांड के ऊपर जिला कारागार प्रशासन उत्पादन क्षमता निर्धारित करेगा.

डिप्टी जेलर जिला कारागार, मथुरा संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की मंशा है कि जेलों को भी वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (One District One Product) से जोड़ा जाए. जो जिला जिस प्रोडक्ट के लिए चयनित किया गया है उससे संबंधित काम उस जिले की जेल के लिए शुरू करवाया जाए. उन्होंने बताया कि वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत हमारे यहां बिहारी जी की पोशाक, मुकुट, कंठी-माला बनाने का कार्य शुरू होने जा रहा है. इसे हम लोग बड़े पैमाने पर करने जा रहे हैं. इसकी हम लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन सेल करवाएंगे. उत्पादन डिमांड पर निर्भर करेगा.

जानकारी देते डिप्टी जेलर जिला कारागार मथुरा, संदीप श्रीवास्तव

जनपद मथुरा के अलावा भी अन्य जनपदों के लोग भी इन पोशाकों व कंठी माला इत्यादि सामान को खरीद पाएंगे. जिला कारागार मथुरा में 20 कैदी इस काम में लगे हुए हैं. इसके अलावा भी जिला कारागार में साड़ी, धोती व दुपट्टा आदि चीजें को बनाया जाता है. आगे भी हमारे द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को प्रोत्साहित कर और विभिन्न प्रकार की चीजें बनाई जाती रहेंगी.

यह भी पढ़ें-आचार्य मृदुल बोले- कोर्ट के बाहर ही मुस्लिम भाई निपटा लें श्रीकृष्ण जन्मभूमि का विवाद

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: जिला कारागार मथुरा में निरुद्ध बंदियों को अपराधिक प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए विभिन्न प्रयास किए जाते रहे हैं. इसी क्रम में जिला कारागार में बंदियों से भगवान बांके बिहारी की पोशाक, मुकुट-कंठी माला इत्यादि बनवाई जा रही है. कैदियों द्वारा बनाई गई पोशाक, मुकुट-कंठी और माला को जिला कारागार प्रशासन ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचने की तैयारी कर रहा है. दूसरे जनपद के लोग भी इन पोशाक, माला और मुकुट-कंठी को खरीद सकते है. डिमांड के ऊपर जिला कारागार प्रशासन उत्पादन क्षमता निर्धारित करेगा.

डिप्टी जेलर जिला कारागार, मथुरा संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की मंशा है कि जेलों को भी वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (One District One Product) से जोड़ा जाए. जो जिला जिस प्रोडक्ट के लिए चयनित किया गया है उससे संबंधित काम उस जिले की जेल के लिए शुरू करवाया जाए. उन्होंने बताया कि वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत हमारे यहां बिहारी जी की पोशाक, मुकुट, कंठी-माला बनाने का कार्य शुरू होने जा रहा है. इसे हम लोग बड़े पैमाने पर करने जा रहे हैं. इसकी हम लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन सेल करवाएंगे. उत्पादन डिमांड पर निर्भर करेगा.

जानकारी देते डिप्टी जेलर जिला कारागार मथुरा, संदीप श्रीवास्तव

जनपद मथुरा के अलावा भी अन्य जनपदों के लोग भी इन पोशाकों व कंठी माला इत्यादि सामान को खरीद पाएंगे. जिला कारागार मथुरा में 20 कैदी इस काम में लगे हुए हैं. इसके अलावा भी जिला कारागार में साड़ी, धोती व दुपट्टा आदि चीजें को बनाया जाता है. आगे भी हमारे द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को प्रोत्साहित कर और विभिन्न प्रकार की चीजें बनाई जाती रहेंगी.

यह भी पढ़ें-आचार्य मृदुल बोले- कोर्ट के बाहर ही मुस्लिम भाई निपटा लें श्रीकृष्ण जन्मभूमि का विवाद

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.