मथुराः धर्म की नगरी वृंदावन में यमुना नदी के किनारे आयोजित हुनर हाट ब्रजराज महोत्सव का बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी के साथ ऊर्जा मंत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालनी साथ में मौजूद रहीं. वहीं, सीएम योगी ने मेले में लिट्टी-चोखा का भी स्वाद लिया. उल्लेखनीय है कि मेला प्रांगण में 30 प्रांतों के 200 स्टॉल व्यंजन की लगाई गई हैं. हर एक प्रांत के व्यंजन का स्वाद एक ही मंच पर ले सकेंगे. बिहार के लिट्टी चोखा, पंजाब की मक्के की रोटी सरसों का साग, बृज की जलेबी कचौरी तो वहीं साउथ का इडली डोसा और मुंबई का बड़ा पाव यहां उपलब्ध है.
वृंदावन में पहली बार 10 दिवसीय हुनर हाट ब्रजराज महोत्सव बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भजन संध्या के साथ फिल्मी गाने और मुंबई से आ रहे कई कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देते नजर आएंगे. वहीं महाभारत के प्रमुख कलाकार दुर्योधन के रूप में पुनीत इस्सर, भजन गायिका प्रिया मलिक, अनूप जलोटा और अन्नू कपूर भी मेले में पहुंचेंगे.
हुनर हाट ब्रजराज महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रज की एक एक रज हमारे लिए बहुत ही पावन है पवित्र है. पूज्य संतों के सानिध्य में हम सबको यहां पर बांके बिहारी लाल और राधा रानी की कृपा से यमुना मैया की कृपा हम पर सदैव बनी रहती है. मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे 2021 के प्रारंभ में वैष्णव कुंभ कार्यक्रम में भी इसी पावन धरा पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुना मैया, राधा-रानी, बांके बिहारी लाल की कृपा से गोसेवा का जो अद्भुत कार्य ब्रज क्षेत्र में होता है, वह और कहीं नहीं होता. गोमाता की कृपा से और पूज्य संतों के आशीर्वाद से कुंभ का पूरा आयोजन भव्यता और दिव्यता के साथ संपन्न हुआ, वह अपने आप में अभूतपूर्व था अभिनंदनीय था.
एक छोटे भारत के रूप में दिखेगा ब्रजरज उत्सवःअब्बास नकवी
वहीं, धर्म नगरी वृंदावन में 10 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक कुंभ मेला क्षेत्र में आयोजित हो रहे ब्रज रज उत्सव में शिरकत करने के लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ब्रजरज महोत्सव में लग रही सभी स्टालों का अवलोकन भी किया और उन्होंने कारीगरों की खूब सराहना भी की.
उन्होंने कहा कि जितने भी कौशल से जुड़े हुए लोग हैं वह भगवान विश्वकर्मा की देन है. तमाम हुनर के उस्ताद यहां ब्रज रज उत्सव में आए हुए हैं जिनके अंदर कौशल है कला है और कारीगरी है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ब्रज रज उत्सव में हर दिन शाम को भक्ति से सराबोर और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, मंचन भी होगा. हुनर हाट के माध्यम से देश भर के जो बहुत जाने माने कलाकार हैं उनको यहां आमंत्रित किया गया है, जिसमें कैलाश खैर को भी यहां आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा अनु कपूर और सुरेश वाडेकर का भी कार्यक्रम है. सभी अच्छे कलाकार अपनी अच्छी प्रस्तुतियां देंगे.
आने वाले 5 सालों में पूरी पिक्चर देखने को मिलेगीः ऊर्जा मंत्री
ब्रजरज उत्सव में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी शिरकत करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस उत्सव में मिनी इंडिया के आप दर्शन कर पाएंगे. जो कुशल कारीगर है, जिनके पास हुनर है. उन्होंने अपने हिसाब से जो चीजें बनाई हैं, आत्मनिर्भर भारत का जो संकल्प है उसको भी चरितार्थ देखेंगे. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आपने 5 साल का ट्रेलर देखा है विकास का, अभी तो पूरी फिल्म अगले 5 साल में दिखाएंगे.
इसे भी पढ़ें-पांच शहरों में मेट्रो की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी: सीएम योगी