मथुरा: जनपद के कस्बा राया में शादी के 2 दिन बाद ही गहने और नकदी लेकर एक दूल्हन नौ दो ग्यारह हो गयी. कस्बा राया में रहने वाले शिवम की शादी 8 सितंबर को हुई थी. शादी के दो दिन बाद ही शिवम की पत्नी बड़ी ही चालाकी से गहने और कैश लेकर फरार हो गयी. काफी खोजने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. वहीं शादी कराने वाला बिचौलिया भी नदारद है. धोखाधड़ी का अहसास होने पर अब शिवम ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
दूल्हन और बिचौलिये ने लगायी चपत दरअसल जनपद मथुरा के कस्बा राया के रहने वाला शिवम दिव्यांग है. उसकी शादी काफी समय से नहीं हो पा रही थी. इसके चलते शिवम से राया कस्बे के गंगा नगला रोड स्थित परशुराम कॉलोनी के रहने वाले महावीर नामक व्यक्ति ने आश्वासन दिया कि वह शिवम की शादी करा देगा. उसने इसके एवज में शिवम से 60 हजार रुपए लिए और 8 सितंबर को शिवम की शादी करा दी .शादी के 2 दिन बाद ही जब सुबह शिवम की आंख खुली तो उसके होश उड़ गए. उसकी पत्नी घर से गायब थी. कुछ देर बाद जब शिवम ने घर की तलाशी ली तो पता लगा कि घर से रुपये और गहने भी गायब हैं .आनन-फानन शिवम महावीर के पास पहुंचा. महावीर ने उसे आश्वासन दिया कि एक-दो दिन बाद वो महावीर की पत्नी को वापस लेकर आ जाएगा .पुलिस के चक्कर लगा रहा पीड़ित कई दिन बीत जाने के बाद भी जब शिवम की पत्नी का घर वापस नहीं लौटी तो थक हार कर वह थाने पहुंचा और पुलिस को सारा घटनाक्रम बताया. इसके बाद पुलिस ने तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.ये भी पढ़ें- शहर पहुंचा तेंदुआ, सिंचाई विभाग कार्यालय परिसर में दिखने के बाद तेज हुई कॉम्बिंग
पीड़ित शिवम ने बताया कि परशुराम कॉलोनी में रहने वाले महावीर ने उससे शादी कराने के लिए 60 हजार रुपए थे. उन्होंने मेरी शादी 8 सितंबर को कराई थी और दो दिन बाद ही मेरी पत्नी घर से गहने और पैसे लेकर गायब हो गई. अब महावीर में चंपत हो गया है. शिवम को अब अहसास हो गया है कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई.