ETV Bharat / city

मथुरा: बरसाना में धूमधाम से मनाई गई राधा अष्टमी

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 11:42 AM IST

मथुरा में राधा रानी के जन्मोत्सव (Birthday of Radha Rani in Barsana) की धूम चारों ओर देखने को मिल रही है. जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं. श्री राधा रानी मंदिर को सजाया गया है, जिसे देखकर भक्त मंत्रमुक्त हो रहे हैं. वहीं, ब्रजवासी खुशी से फूले नहीं समा रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

मथुरा: श्री राधा रानी का जन्म उत्सव (mathura radha ashtami) बरसाना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रविवार सुबह 4 बजे बरसाना के श्री लाडली जी मंदिर (Mathura Shri Ladli Ji Mandir) में दूध, दही, शहद और जल पंचामृत पंच नवरत्न केसर के साथ राधा रानी जी का श्री विग्रह अभिषेक किया गया. इस अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जन्मोत्सव का अद्भुत आनंद लिया.

भगवान श्री कृष्ण की आराध्या शक्ति श्री राधा रानी जी (Mathura Birthday of Radha Rani) के जन्मोत्सव की धूम चारों ओर देखने को मिल रही है. बरसाने में उत्सव का माहौल बना हुआ है. राधा रानी लाडली जी मंदिर (Mathura Shri Ladli Ji Mandir) को दुल्हन की तरह सतरंगी झालरों से सजाया गया है, जो देश विदेश से आए हुए भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. राधा रानी के प्राकट्य उत्सव का साक्षी बनने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भारी संख्या में बरसाना पहुंचे हैं. वृषभान की राजदुलारी राधा रानी जी का (Mathura Birthday of Radha Rani) जन्मोत्सव बरसाना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राधा अष्टमी पर्व को लेकर मंदिर परिसर में कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई थी. रविवार की सुबह 4 बजे राधा रानी जी का जन्मोत्सव मनाया गया.

जानकारी देते श्रद्धालु

पढ़ें- गणपति स्थापना करने वाली मुस्लिम महिला के खिलाफ फतवा जारी होने पर संतों ने जताई नाराजगी

राधा रानी के जन्म उत्सव (Mathura Birthday of Radha Rani) को लेकर सखियां भाव के रूप में मिलने के लिए नर नारी सखी बनकर बरसाना मंदिर पहुंचे और राधा रानी के जन्मोत्सव (mathura radha ashtami) की बधाइयां दी गई. बरसाने में बृजवासी ठंडाई भांग आदि का प्रसाद वितरण कर रहे हैं.

इस मौके पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो उसको लेकर पूरे मंदिर परिसर को फसाना में बैरिकेडिंग पार्किंग और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे. पीएसी पुलिस फोर्स और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.

राधा रानी के जन्म उत्सव (Mathura Birthday of Radha Rani) को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर के गोस्वामी द्वारा सहमति बनने के बाद पहली बार श्रद्धालुओं के लिए लाइव दर्शन की व्यवस्थाएं की गई थी. जिला प्रशासन ने बरसाने में मंदिर के पास चार एलईडी टीवी लगाई गई थी. श्रद्धालुओं ने बताया कि राधा रानी हमारी दुलारी हैं. हम उनके जन्मोत्सव पर हर साल मनाने के लिए बरसाने पहुंचते हैं.

पढ़ें- वाराणसी की 84 हजार गर्भवती महिलाओं को इस योजना से मिली बड़ी राहत

मथुरा: श्री राधा रानी का जन्म उत्सव (mathura radha ashtami) बरसाना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रविवार सुबह 4 बजे बरसाना के श्री लाडली जी मंदिर (Mathura Shri Ladli Ji Mandir) में दूध, दही, शहद और जल पंचामृत पंच नवरत्न केसर के साथ राधा रानी जी का श्री विग्रह अभिषेक किया गया. इस अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जन्मोत्सव का अद्भुत आनंद लिया.

भगवान श्री कृष्ण की आराध्या शक्ति श्री राधा रानी जी (Mathura Birthday of Radha Rani) के जन्मोत्सव की धूम चारों ओर देखने को मिल रही है. बरसाने में उत्सव का माहौल बना हुआ है. राधा रानी लाडली जी मंदिर (Mathura Shri Ladli Ji Mandir) को दुल्हन की तरह सतरंगी झालरों से सजाया गया है, जो देश विदेश से आए हुए भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. राधा रानी के प्राकट्य उत्सव का साक्षी बनने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भारी संख्या में बरसाना पहुंचे हैं. वृषभान की राजदुलारी राधा रानी जी का (Mathura Birthday of Radha Rani) जन्मोत्सव बरसाना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राधा अष्टमी पर्व को लेकर मंदिर परिसर में कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई थी. रविवार की सुबह 4 बजे राधा रानी जी का जन्मोत्सव मनाया गया.

जानकारी देते श्रद्धालु

पढ़ें- गणपति स्थापना करने वाली मुस्लिम महिला के खिलाफ फतवा जारी होने पर संतों ने जताई नाराजगी

राधा रानी के जन्म उत्सव (Mathura Birthday of Radha Rani) को लेकर सखियां भाव के रूप में मिलने के लिए नर नारी सखी बनकर बरसाना मंदिर पहुंचे और राधा रानी के जन्मोत्सव (mathura radha ashtami) की बधाइयां दी गई. बरसाने में बृजवासी ठंडाई भांग आदि का प्रसाद वितरण कर रहे हैं.

इस मौके पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो उसको लेकर पूरे मंदिर परिसर को फसाना में बैरिकेडिंग पार्किंग और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे. पीएसी पुलिस फोर्स और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.

राधा रानी के जन्म उत्सव (Mathura Birthday of Radha Rani) को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर के गोस्वामी द्वारा सहमति बनने के बाद पहली बार श्रद्धालुओं के लिए लाइव दर्शन की व्यवस्थाएं की गई थी. जिला प्रशासन ने बरसाने में मंदिर के पास चार एलईडी टीवी लगाई गई थी. श्रद्धालुओं ने बताया कि राधा रानी हमारी दुलारी हैं. हम उनके जन्मोत्सव पर हर साल मनाने के लिए बरसाने पहुंचते हैं.

पढ़ें- वाराणसी की 84 हजार गर्भवती महिलाओं को इस योजना से मिली बड़ी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.