ETV Bharat / city

आगरा-दिल्ली राजमार्ग के टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - up news in hindi

आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे के एक टोल प्लाजा पर जमकर मारपीट हुई. प्रबंधक ने हमलावरों पर तोड़फोड़, मारपीट, लूट और महिलाओं से बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया.

assault and loot at-mahuan-toll-plaza-in-mathura
assault and loot at-mahuan-toll-plaza-in-mathura
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 6:42 PM IST

मथुरा: जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. चार दिन पहले हुई एक करोड़ की लूट का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर सकी है. वहीं अब आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर गुरुवार को महूअन टोल प्लाजा पर 24 नकाबपोश लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट की. आरोप है कि बदमाश टोल प्लाजा पर रखे 60 हजार रुपए भी लूटकर ले गए. तोड़फोड़ की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. टोल प्लाजा मैनेजर ने लुटेरों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टोल प्लाजा पर मारपीट के बारे में बताते प्रबंधक विक्रम सिंह

आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित महुअन टोल प्लाजा पर गुरुवार की दोपहर बाद 24 नकाबपोश लोगों ने जमकर तांडव किया. उन्होंने टोल कर्मचारियों के साथ की मारपीट और तोड़फोड़ करने के बाद वहां से कैश लूट कर मौके से फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों को तलाशने की कोशिश कर रही है. पुलिस इस मामले में हर पहलू की पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें- 'भारत में तालिबान से ज्यादा क्रूरता, यहां रामराज नहीं, कामराज': मुनव्वर राना


टोल प्लाजा पर हुई मारपीट और लूट की घटना को लेकर टोल प्लाजा के प्रबंधक ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस को आरोपियों की तलाश है. बताया जा रहा है कि योगेश पहलवान बुधवार की रात को टोल प्लाजा से होकर गया था. उसकी टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ कहासुनी हो गयी थी. देर रात मामला रफा-दफा हो गया और वो चला गया लेकिन गुरुवार की सुबह योगेश पहलवान अपने 24 साथियों के साथ टोल प्लाजा पर फिर पहुंचा. इन लोगों ने वहां पहुंचते ही मारपीट और तोड़फोड़ शुरू कर दी. आरोप है कि ये लोग कर्मचारियों से कैश लूट कर फरार हो गये.

टोल प्लाजा के प्रबंधक विक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुबह योगेश पहलवान रिंकू बलराई के रहने वाले अपने साथियों के साथ टोल पर पहुंचा और कर्मचारियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की. आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की.

मथुरा: जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. चार दिन पहले हुई एक करोड़ की लूट का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर सकी है. वहीं अब आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर गुरुवार को महूअन टोल प्लाजा पर 24 नकाबपोश लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट की. आरोप है कि बदमाश टोल प्लाजा पर रखे 60 हजार रुपए भी लूटकर ले गए. तोड़फोड़ की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. टोल प्लाजा मैनेजर ने लुटेरों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टोल प्लाजा पर मारपीट के बारे में बताते प्रबंधक विक्रम सिंह

आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित महुअन टोल प्लाजा पर गुरुवार की दोपहर बाद 24 नकाबपोश लोगों ने जमकर तांडव किया. उन्होंने टोल कर्मचारियों के साथ की मारपीट और तोड़फोड़ करने के बाद वहां से कैश लूट कर मौके से फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों को तलाशने की कोशिश कर रही है. पुलिस इस मामले में हर पहलू की पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें- 'भारत में तालिबान से ज्यादा क्रूरता, यहां रामराज नहीं, कामराज': मुनव्वर राना


टोल प्लाजा पर हुई मारपीट और लूट की घटना को लेकर टोल प्लाजा के प्रबंधक ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस को आरोपियों की तलाश है. बताया जा रहा है कि योगेश पहलवान बुधवार की रात को टोल प्लाजा से होकर गया था. उसकी टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ कहासुनी हो गयी थी. देर रात मामला रफा-दफा हो गया और वो चला गया लेकिन गुरुवार की सुबह योगेश पहलवान अपने 24 साथियों के साथ टोल प्लाजा पर फिर पहुंचा. इन लोगों ने वहां पहुंचते ही मारपीट और तोड़फोड़ शुरू कर दी. आरोप है कि ये लोग कर्मचारियों से कैश लूट कर फरार हो गये.

टोल प्लाजा के प्रबंधक विक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुबह योगेश पहलवान रिंकू बलराई के रहने वाले अपने साथियों के साथ टोल पर पहुंचा और कर्मचारियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की. आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.