ETV Bharat / city

कैसरबाग में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या - कैसरबाग में युवक की हत्या

लखनऊ के कैसरबाग में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. युवक की लाश के पास से नशीले व्हाइटनर की शीशी बरामद की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ईटीवी भारत
youth murder in kaisarbagh of lucknow
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 7:46 PM IST

लखनऊ: राजधानी के कैसरबाग क्षेत्र में बुधवार को जय हिंद कॉन्प्लेक्स के पास 25 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. इसकी जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी. मौका-ए-वारदात से पुलिस को युवक के पास से नशीले व्हाइटनर की शीशी बरामद हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या नशेबाजी के कारण की गई है. पुलिस आसपास में रहने वाले लोगों से युवक के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. पुलिस नजदीकी इलाकों का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिसकर्मी सुरागों के जरिए हत्या का कारण जानना चाहते हैं. पुलिस के लिए सबसे बड़ी मुश्किल ये हैं कि अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
ये भी पढ़ें- अपहरणकर्ताओं के चंगुल से चार माह बाद छूटा पूर्व प्रधान, जानें पूरा मामला


युवक ने सफेद रंग की जींस, नीले रंग की शर्ट और हाल्फ इनर पहना हुआ था. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस युवक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है. कैसरबाग इंस्पेक्टर अजय नारायण सेठ ने बताया कि बुधवार को लाल बाग स्थित जय हिंद कॉम्पलेक्स के पास युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी के कैसरबाग क्षेत्र में बुधवार को जय हिंद कॉन्प्लेक्स के पास 25 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. इसकी जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी. मौका-ए-वारदात से पुलिस को युवक के पास से नशीले व्हाइटनर की शीशी बरामद हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या नशेबाजी के कारण की गई है. पुलिस आसपास में रहने वाले लोगों से युवक के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. पुलिस नजदीकी इलाकों का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिसकर्मी सुरागों के जरिए हत्या का कारण जानना चाहते हैं. पुलिस के लिए सबसे बड़ी मुश्किल ये हैं कि अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
ये भी पढ़ें- अपहरणकर्ताओं के चंगुल से चार माह बाद छूटा पूर्व प्रधान, जानें पूरा मामला


युवक ने सफेद रंग की जींस, नीले रंग की शर्ट और हाल्फ इनर पहना हुआ था. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस युवक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है. कैसरबाग इंस्पेक्टर अजय नारायण सेठ ने बताया कि बुधवार को लाल बाग स्थित जय हिंद कॉम्पलेक्स के पास युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.