ETV Bharat / city

पीने के पानी की हो समस्या तो इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल, महापौर ने जारी किए नंबर - Review meeting

भीषण गर्मी को देखते हुए सोमवार को महापौर संयुक्ता भाटिया ने ऐशबाग स्थित जलकल विभाग मुख्यालय में पहुंचकर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए महाप्रबंधक जलकल एस के वर्मा और समस्त जोनों के अधिशासी अभियन्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की.

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक
author img

By

Published : May 16, 2022, 8:20 PM IST

लखनऊ: लखनऊ शहर में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए सोमवार को हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए. महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि लखनऊ में पेयजल से संबंधित कोई भी शिकायत हो तो जारी किये गये नंबरों पर सूचित करें.

भीषण गर्मी को देखते हुए सोमवार को महापौर संयुक्ता भाटिया ने ऐशबाग स्थित जलकल विभाग मुख्यालय में पहुंचकर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए महाप्रबंधक जलकल एस के वर्मा और समस्त जोनों के अधिशासी अभियन्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. भीषण गर्मी के मध्य लखनऊ में पेयजल की कमी न होने पाए इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए आवश्यकतानुसार पानी का समय बढ़ाया जाए, साथ ही कहीं दूषित जलापूर्ति की शिकायत आती है तो त्वरित उसका निस्तारण किया जाए. जब तक निस्तारण ना हो जाए तब तक जनता के लिए टैंकरों के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए.

जारी किए नंबर
जारी किए नंबर
खराब पड़े सबमर्सिबल होंगे ठीक: महापौर संयुक्ता भाटिया ने जलकल की समीक्षा बैठक में सभी अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि लखनऊ क्षेत्र में जितने भी सबमर्सिबल खराब स्थिति में हैं उनको तत्कालीन ठीक किया जाए. महापौर ने कहा कि 3 दिन के अंदर सभी अधिशाषी अभियंता अपने क्षेत्रों में सभी खराब सबमर्सिबल पंपों का सर्वे कर सूचीबद्ध करें और उन्हें तत्काल ठीक कराएं. जिससे जनता को राहत मिल सके. वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाएं: महापौर संयुक्ता भाटिया ने गिरते भूजल स्तर पर चिंता जताते हुए एवं भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए सभी अधिशासी अभियन्ताओं को अपने-अपने जोनों में 20 स्थान चिन्हित कर बरसात में जलसंरक्षण किए जाने के निर्देश दिए. महापौर ने कहा कि इसके लिए बजट में भी 2 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. महापौर ने अधिकारियों से कहा कि वर्षा की एक-एक बूंद को धरती में वापस लौटने की शुरुआत करने की आवश्यकता है अतः इसका शुभारंभ अभी वर्षा ऋतु में ही किया जाए. ये भी पढ़ें : बिजली विभाग की हेल्पलाइन पर शिकायतों की भरमार, जानिए विभाग ने निकाला क्या तोड़खराब ट्यूबवेल रिबोर के लिए दिए निर्देश: महापौर संयुक्ता भाटिया ने महाप्रबंधक जलकल को शहर में खराब पड़े 12 टयूबवेल को तत्काल रिबोर कराने के लिए निर्देशित किया. जिससे वहां की जनता को भीषण गर्मी में शुद्व पेयजल उपलब्ध हो सके. बैठक के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ महाप्रबंधक जलकल शैलेंद्र वर्मा, सचिव राम कैलाश, अधिशासी अभियंता अविनाश कुमार श्रीवास्तव, विश्वनाथ गुप्ता, बंसीधर राजपूत, रमेश चंद्र, विक्रम सहित अन्य जन मौजूद रहे. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.