लखनऊ: लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ित परिवारों से मिलकर लखनऊ लौटे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह गुरुवार को योगी सरकार पर जमकर बरसे. वो पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- मनीष गुप्ता हत्याकांड: CCTV में बेजान शरीर को ले जाते दिखे आरोपी पुलिसकर्मी
सांसद संजय सिंह ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रदेश सरकार को समय नहीं मिल पाया. वह लखनऊ में जश्न मनाने में व्यस्त थे. उन्होंने कहा कि सरकार के पास तो राजकीय हेलीकॉप्टर भी है. वह चाहते तो 15 मिनट में लखीमपुर खीरी पहुंच सकते हैं, लेकिन उन्होंने इतनी जहमत भी नहीं उठाई. वो लखनऊ में बैठकर सब कुछ ठीक होने के दावे करते रहे. उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी इसको लेकर सवाल खड़े किए. सांसद ने बताया कि वह शुक्रवार को बहराइच में भी पीड़ित किसानों से मिलने जाएंगे. उन्होंने साफ किया है कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह पीड़ित किसानों के साथ है. जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, आम आदमी पार्टी पीछे नहीं हटेगी.