ETV Bharat / city

अब स्कूलों में नहीं क्लबों में होंगी गांव की बेटियों की शादी, जानिए क्या है योजना? - ग्राम्य विकास विभाग

ग्राम्य विकास विभाग(Rural Development Department) स्तर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर यूपी की 58000 ग्राम पंचायतों में क्लब(बरात घर) बनाए जाएंगे.

etv bharat
क्लब(बरात घर)
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 9:51 PM IST

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने गांव के विकास के साथ गांव की बेटियों की शादी कराने को लेकर भी एक बड़ी योजना तैयार की है. इस योजना के अंतर्गत यूपी की सभी ग्राम पंचायतों में व्यवस्थित तरीके से क्लब (बरात घर) बनाए जाएंगे. इन क्लबों में गांव की बेटियों की शादी कराई जाएगी और साथ ही अन्य तरह के आयोजन कराए जाने की सुविधा देने का सरकार ने फैसला किया है.

ग्राम पंचायतों में योगी सरकार बनाएगी क्लब


ग्राम्य विकास विभाग (Rural Development Department) स्तर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर यह प्रस्ताव तैयार किया गया है. प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में क्लब यानी बारात घर बनाए जाएंगे. गांव में अभी तक प्राथमिक विद्यालयों में शादी समारोह जैसे आयोजन होते रहे है. स्कूलों की स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं होती है. कई बार गांव के स्कूलों में शादी समारोह होने के कारण स्कूलों में पढ़ाई भी प्रभावित होती थी. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्री ने अपने ग्राम्य विकास विभाग के स्तर पर यह प्रस्ताव तैयार कराया है. इससे अब यूपी की 58000 ग्राम पंचायतों में क्लब बनाए जाएंगे. जहां पर शादी समारोह जैसे आयोजन व्यवस्थित तरीके से कराए जाएंगे.

शासन के अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनने वाले क्लब के लिए 30 लाख बजट की व्यवस्था की गई है. क्लब बनाए जाने का पूरा प्रस्ताव वित्त विभाग में भेजा गया है. आने वाले कुछ दिनों में इस योजना के तहत बरात घर (क्लब) बनाए जाने का काम शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें-सीएम योगी से मिले सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वांग, कहा- सिंगापुर बनेगा यूपी का पहला ग्लोबल पार्टनर


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत को बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में शादी समारोह जैसे आयोजन कराए जाने को लेकर क्लब बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार कराया गया है. इसके लिए बजट की व्यवस्था भी की जा रही है. जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलाते हुए गांव में शादी समारोह हो या अन्य आयोजन के लिए क्लब (बारात घर) आदि का निर्माण शुरू कराया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने गांव के विकास के साथ गांव की बेटियों की शादी कराने को लेकर भी एक बड़ी योजना तैयार की है. इस योजना के अंतर्गत यूपी की सभी ग्राम पंचायतों में व्यवस्थित तरीके से क्लब (बरात घर) बनाए जाएंगे. इन क्लबों में गांव की बेटियों की शादी कराई जाएगी और साथ ही अन्य तरह के आयोजन कराए जाने की सुविधा देने का सरकार ने फैसला किया है.

ग्राम पंचायतों में योगी सरकार बनाएगी क्लब


ग्राम्य विकास विभाग (Rural Development Department) स्तर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर यह प्रस्ताव तैयार किया गया है. प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में क्लब यानी बारात घर बनाए जाएंगे. गांव में अभी तक प्राथमिक विद्यालयों में शादी समारोह जैसे आयोजन होते रहे है. स्कूलों की स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं होती है. कई बार गांव के स्कूलों में शादी समारोह होने के कारण स्कूलों में पढ़ाई भी प्रभावित होती थी. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्री ने अपने ग्राम्य विकास विभाग के स्तर पर यह प्रस्ताव तैयार कराया है. इससे अब यूपी की 58000 ग्राम पंचायतों में क्लब बनाए जाएंगे. जहां पर शादी समारोह जैसे आयोजन व्यवस्थित तरीके से कराए जाएंगे.

शासन के अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनने वाले क्लब के लिए 30 लाख बजट की व्यवस्था की गई है. क्लब बनाए जाने का पूरा प्रस्ताव वित्त विभाग में भेजा गया है. आने वाले कुछ दिनों में इस योजना के तहत बरात घर (क्लब) बनाए जाने का काम शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें-सीएम योगी से मिले सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वांग, कहा- सिंगापुर बनेगा यूपी का पहला ग्लोबल पार्टनर


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत को बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में शादी समारोह जैसे आयोजन कराए जाने को लेकर क्लब बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार कराया गया है. इसके लिए बजट की व्यवस्था भी की जा रही है. जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलाते हुए गांव में शादी समारोह हो या अन्य आयोजन के लिए क्लब (बारात घर) आदि का निर्माण शुरू कराया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.