ETV Bharat / city

UP में 53.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद, योगी सरकार ने बनाया रिकार्ड

उत्तर प्रदेश में इस साल 53.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है. इसके साथ ही योगी सरकार ने गेहूं खरीद का एक नया रिकार्ड बना लिया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 1:02 AM IST

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने गेहूं खरीद में अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया है. प्रदेश के क्रय केन्‍द्रों से मंगलवार तक 12 लाख से अधिक किसानों से 53.80 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जबकि यूपी के इतिहास में सर्वाधिक 52.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है. सरकार की ओर से किसानों को 10 हजार 626.91 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है. मुख्‍यमंत्री ने किसानों को राहत देते हुए गेहूं खरीद की तिथि बढ़ाकर 20 जून कर दी है. अभी क्रय केंद्रों से 15 जून तक गेहूं की खरीद की जाना थी.

योगी सरकार ने गेहूं खरीद में नया कीर्तिमान बनाया है. यूपी के इतिहास में अब तक 2018-19 में किसानों से सर्वाधिक 52.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है. वहीं, योगी सरकार ने मंगलवार को 12 लाख 16 हजार 8 सौ 21 किसानों से 53.80 लाख मीट्रिक गेहूं की खरीद कर चुकी है. साथ ही किसानों को भुगतान करने में भी योगी सरकार पिछले सरकारों से काफी आगे है. मुख्‍यमंत्री ने 72 घंटों में शेष बचे किसानों के भुगतान करने का निर्देश दिए हैं.

20 जून तक खरीद का समय बढ़ाया
यूपी में एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू की गई है. गेहूं खरीद के लिए सरकार ने प्रदेश में 5 हजार 6 सौ 12 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन केंद्रों पर 15 जून तक गेहूं क्रय किया जाना था. मुख्‍यमंत्री ने सोमवार को किसानों को राहत देते हुए विभाग को निर्देश दिए हैं कि क्रय केन्‍द्रों से पहले की तरह किसानों से 20 जून तक गेहूं की खरीद जारी रखी जाए. इसके अलावा मुख्‍यमंत्री ने बरसात में भंडारण गोदाम एवं क्रय केंद्रों में गेहूं की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाने को कहा है.

केंद्रों पर किसानों के लिए व्यवस्था
सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मंडियों में किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए केन्द्रों पर ऑक्सीमीटर, इफ्रारेड थर्मामीटर व सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. किसानों के प्रति सरकार की बेहतर नीतियों के जरिए ही किसानों को उनके खेत से 10 किमी के दायरे के भीतर ही अनाज खरीद की सुविधा योगी सरकार द्वारा दी जा रही है.
पढ़ें- गुजरात कैडर के IAS अफसर पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप, पीड़िता ने मांगी इच्छा मृत्यु

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने गेहूं खरीद में अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया है. प्रदेश के क्रय केन्‍द्रों से मंगलवार तक 12 लाख से अधिक किसानों से 53.80 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जबकि यूपी के इतिहास में सर्वाधिक 52.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है. सरकार की ओर से किसानों को 10 हजार 626.91 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है. मुख्‍यमंत्री ने किसानों को राहत देते हुए गेहूं खरीद की तिथि बढ़ाकर 20 जून कर दी है. अभी क्रय केंद्रों से 15 जून तक गेहूं की खरीद की जाना थी.

योगी सरकार ने गेहूं खरीद में नया कीर्तिमान बनाया है. यूपी के इतिहास में अब तक 2018-19 में किसानों से सर्वाधिक 52.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है. वहीं, योगी सरकार ने मंगलवार को 12 लाख 16 हजार 8 सौ 21 किसानों से 53.80 लाख मीट्रिक गेहूं की खरीद कर चुकी है. साथ ही किसानों को भुगतान करने में भी योगी सरकार पिछले सरकारों से काफी आगे है. मुख्‍यमंत्री ने 72 घंटों में शेष बचे किसानों के भुगतान करने का निर्देश दिए हैं.

20 जून तक खरीद का समय बढ़ाया
यूपी में एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू की गई है. गेहूं खरीद के लिए सरकार ने प्रदेश में 5 हजार 6 सौ 12 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन केंद्रों पर 15 जून तक गेहूं क्रय किया जाना था. मुख्‍यमंत्री ने सोमवार को किसानों को राहत देते हुए विभाग को निर्देश दिए हैं कि क्रय केन्‍द्रों से पहले की तरह किसानों से 20 जून तक गेहूं की खरीद जारी रखी जाए. इसके अलावा मुख्‍यमंत्री ने बरसात में भंडारण गोदाम एवं क्रय केंद्रों में गेहूं की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाने को कहा है.

केंद्रों पर किसानों के लिए व्यवस्था
सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मंडियों में किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए केन्द्रों पर ऑक्सीमीटर, इफ्रारेड थर्मामीटर व सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. किसानों के प्रति सरकार की बेहतर नीतियों के जरिए ही किसानों को उनके खेत से 10 किमी के दायरे के भीतर ही अनाज खरीद की सुविधा योगी सरकार द्वारा दी जा रही है.
पढ़ें- गुजरात कैडर के IAS अफसर पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप, पीड़िता ने मांगी इच्छा मृत्यु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.