लखनऊ: योगी कैबिनेट के फैसलों को लेकर ऊर्जा मंत्री अरविन्द शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग की तीन कंपनियों को मर्ज कर एक कंपनी बनाया जाएगा. पहली कंपनी राज्य उत्पादन विद्युत निगम, जल विद्युत उत्पादन निगम, जवाहर विद्युत उत्पादन निगम. ये तीनों अब एक कंपनी के रुप में कार्य करेंगी. अब यूपी राज्य उत्पादन विद्युत निगम के नाम से यह नयी कंपनी जानी जाएंगी. यह प्रस्ताव मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में पास किया गया.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यूपी में इको टूरिज्म बोर्ड के गठन का निर्णय कैबिनेट ने लिया है. 10 विभागों के समन्वित प्रयास से ईको टूरिज्म बोर्ड का गठन होगा. ईको टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे और 10 विभागों के मंत्री सदस्य होंगे. इसके अलावा अन्य एक्सपर्ट सदस्य के रूप में शामिल होंगे.
कुकरैल में प्राणी उद्यान बनेगा: लखनऊ चिड़ियाघर भी यहां से हटेगा. कुकरैल में प्राणी उद्यान और नाइट सफारी बनेगा. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन होगा. इसके अलावा अन्य जिन प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. उनमें जनवरी में होने वाली 10 लाख करोड़ की निधि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए मंजूरी दी गई. पर्यटन विभाग द्वारा- इको टूरिज़्म डेवलपमेंट बोर्ड के गठन को मंजूरी, 10 विभाग को ईको टूरिज़्म डेवलपमेंट बोर्ड में समन्वयित करने का निर्णय किया गया है. परियोजना के सम्बंध में कंसल्टेंट के चयन का प्रस्ताव निर्देशित किया गया है.
नगर विकास विभाग द्वारा नगर पंचायतों के विस्तारीकरण को मंजूरी दी गई है. इनमें नई नगर पंचायत प्रतापगढ़ की मान्धाता, जौनपुर की मुगरा बादशाहपुर को मंजूरी प्रदान की गई है. औद्योगिक विकास (डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर) के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.
औद्योगिक विकास विभाग में डिफेंस एवं एयरोनॉटिक्स को और क्षमतावान करने के लिए अन्य क्षेत्र के लिए 7% या 500 करोड़ का इंसेंटिव प्रमोटर के लिए. बुन्देलखण्ड में 10% या 500 करोड़ इंसेंटिव का प्रस्ताव रखा गया है. समयावधि भी निवेशकों के लिए तय की गयी है. एक्सप्रेस-वे में इंडस्ट्रियल कारीडोर शीघ्र बनेंगे.
ये प्रस्ताव भी पास
- जनपद अलीगढ़ में फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट संचालित है,इसके अपग्रेडेशन करने के प्रस्ताव को मंजूरी,17 कोर्स के संचालन का प्रस्ताव
- गृह/कारागार विभाग द्वारा-रामपुर में अग्निशमन केंद्र में आवासीय/अनावासीय भवन निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी
- जेल मैन्युअल के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी, हथियार में 3 नॉट थ्री की जगह 9 एमएम पिस्टल उपयोग होगा
- लॉक अप बंद जेल की व्यवस्था समाप्त,काला पानी सज़ा व्यवस्था समाप्त
- 4 श्रेणियों में बैरक बांटे जाएंगे, यथा- श्रेणी ए की कारागार 2000 कैदी संख्या होगी
- ई प्रिजन व्यवस्था अंतर्गत ऑनलाइन की गई
- बंदियों के लिए अपने व्यय पर सुविधाओं की स्वीकृति
- कारागार में जन्मे बच्चे के नियमित टीकाकरण, नामकरण,व अन्य व्यवस्थाओं की भी स्वीकृति
- कारागार में स्वावलंबन बेकरी की भी व्यवस्था होगी
सीएम योगी ने पुण्यतिथि पर अटल को श्रद्धांजलि अर्पित की
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक ने लोकभवन में अटल प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित कई प्रमुख लोगो ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए.
इस अवसर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि हम सभी नमन कर रहे हैं श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. पूर्व पीएम अटल बिहारी की प्रतिमा पर सभी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. अटल जी की स्मृति में एक फिल्म भी बनाई गयी है
ये भी पढ़ें- मैनपुरी में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, 4 लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे अटल बिहारी वाजपेई जी की देन है. लखनऊ के कार्यकर्ताओं से उनका विशेष लगाव रहा है. 3 जिलों का दौरा कर चुका हूं लगातार जिलों का दौरा जारी रहेगा. 25 जिलों में मैं सभी जिलों में पहुंचूंगा. गरीब मजदूर वंचित की अपनी सरकार है. स्थलीय निरीक्षण भी करूंगा. सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने का कार्यक्रम जारी रहेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप