ETV Bharat / city

राममंदिर शिलान्यास के मौके पर यूपी के बड़े तीर्थस्थलों पर होगा अखंड रामायण - ramayana will be held at big pilgrimage places in up

5 अगस्त को अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा. भूमि पूजन कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने वाले हैं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मौजूद सभी बड़े 30 तीर्थ स्थल वाले जिलों में अखंड रामचरितमानस पाठ और दीपावली मनाने की अपील की है.

सीएम योगी.
सीएम योगी.
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 1:17 PM IST

लखनऊ: राम मंदिर शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में अखंड रामचरितमानस का पाठ होगा. इस दौरान दीपावली जैसा माहौल देखने को मिलेगा. मंदिरों के साथ लोग घरों में दीप जलाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मौजूद सभी बड़े 30 तीर्थ स्थल वाले जिलों में अखंड रामचरितमानस पाठ और दीपावली मनाने की अपील की है.

अयोध्या में भूमि पूजन का उत्सव शुरू हो गया है. धार्मिक महत्त्व वाले अन्य नगरों में भी उत्सव की विशेष तैयारी चल रही है. सीएम योगी की अपील है कि सभी तीर्थ स्थलों पर अखंड रामचरितमानस का पाठ किया जाए. मुख्यमंत्री की अपील पर तीर्थ नगरी मथुरा, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी, चित्रकूट, प्रयागराज, नैमिषारण्य और गोरखपुर में भी 4 और 5 अगस्त को अखंड रामायण का पाठ किया जाएगा.

अयोध्या में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियों पर सीएम योगी खुद निगरानी रख रहे हैं. सीएम योगी रामनगरी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने से लेकर अन्य तैयारियों की हर पल की रिपोर्ट अधिकारियों से ले रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 2 अगस्त को दोपहर में एक बार फिर अयोध्या पहुंचेंगे. वहीं राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे. साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी करेंगे. अपने अयोध्या दौरे के दौरान सीएम योगी साधु-संतों से भी मुलाकात करेंगे. 2 अगस्त को अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की प्रेसवार्ता भी होने वाली है, जहां संपूर्ण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाएगी.

लखनऊ: राम मंदिर शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में अखंड रामचरितमानस का पाठ होगा. इस दौरान दीपावली जैसा माहौल देखने को मिलेगा. मंदिरों के साथ लोग घरों में दीप जलाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मौजूद सभी बड़े 30 तीर्थ स्थल वाले जिलों में अखंड रामचरितमानस पाठ और दीपावली मनाने की अपील की है.

अयोध्या में भूमि पूजन का उत्सव शुरू हो गया है. धार्मिक महत्त्व वाले अन्य नगरों में भी उत्सव की विशेष तैयारी चल रही है. सीएम योगी की अपील है कि सभी तीर्थ स्थलों पर अखंड रामचरितमानस का पाठ किया जाए. मुख्यमंत्री की अपील पर तीर्थ नगरी मथुरा, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी, चित्रकूट, प्रयागराज, नैमिषारण्य और गोरखपुर में भी 4 और 5 अगस्त को अखंड रामायण का पाठ किया जाएगा.

अयोध्या में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियों पर सीएम योगी खुद निगरानी रख रहे हैं. सीएम योगी रामनगरी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने से लेकर अन्य तैयारियों की हर पल की रिपोर्ट अधिकारियों से ले रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 2 अगस्त को दोपहर में एक बार फिर अयोध्या पहुंचेंगे. वहीं राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे. साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी करेंगे. अपने अयोध्या दौरे के दौरान सीएम योगी साधु-संतों से भी मुलाकात करेंगे. 2 अगस्त को अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की प्रेसवार्ता भी होने वाली है, जहां संपूर्ण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ के नौजवानों ने उठाया बीड़ा, दफना रहे कोरोना संक्रमितों के शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.