लखनऊ: योगी सरकार के पहले विस्तार के बाद सभी मंत्रियों को अनुशासन, पारदर्शिता और सरकार की कार्यपद्धति को लेकर पाठ पढ़ाया जाएगा, पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पाठशाला लगाएंगे. सभी नए मंत्रियों को सरकार के कामकाज को तरीके से किस प्रकार से सरकार की नीतियों को धरातल तक पहुंचाना है उस पर मार्गदर्शन करेंगे.
इसे भी पढे़:-पुलिसकर्मी बन महिला के जेवर ले उड़े टप्पेबाज
मंत्री पढे़ंगे सरकार की कार्यपद्धति का पाठ
- योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 18 नए चेहरे शामिल किए गए हैं.
- ऐसे भी लोग हैं जिन्हें सरकार के कामकाज को लेकर जानकारी नहीं है.
- किस प्रकार से सरकार के कामों को अंजाम देना है सहित तमाम अन्य पहलुओं पर जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इनकों पाठ पढ़ायेंगे.
- योगी आदित्यनाथ सरकार की सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ढंग से निर्धारित समय सीमा के अंदर किया जाए.
- विभागीय तबादलों में किस प्रकार से पारदर्शिता रखी जाए.
- अभी कुछ दिनों पहले योगी आदित्यनाथ सरकार के कई मंत्रियों पर तबादलों को लेकर तमाम तरह के आरोप लगे थे.
- ऐसे में सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है इस तरह के क्रियाकलाप से बचा जा सके इसके बारे में जानकारी दिया जाना है.