लखनऊ : जनपद हरदोई की रहने वाली महिला ने सोमवार को बख्शी का तालाब तहसील परिसर में जमकर हंगामा किया. महिला ने तहसील पर तैनात लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने बीकेटी एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है. महिला का आरोप था कि बीकेटी तहसील में तैनात लेखपाल ने शादी का झांसा देकर लगातार कई साल तक शारीरिक शोषण किया, जब शादी के लिए बोला तो इनकार कर दिया.
महिला ने बताया कि पति की मृत्यु 12 साल पहले हुई थी. पति की मौत के बाद उनकी विरासत को बच्चों के नाम करने के दौरान संडीला तहसील में तैनात लेखपाल से मुलाकात हुई थी. जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि मैं तुम्हारा काम करा दूंगा. महिला ने बताया कि मेरी काम को लेकर लगातार बातचीत होती थी. काफी समय बीतने के बाद लेखपाल ने मुझसे शादी करने को कहा. जिसके बाद लेखपाल मेरे घर पर रहने लगा. महिला का आरोप है कि शादी का झांसा देकर लेखपाल ने लगातार शारीरिक संबंध बनाए.
महिला ने बताया कि कुछ दिनों पहले लेखपाल का स्थानांतरण बख्शी का तालाब तहसील में हो गया था. जिसके बाद मैं लगातार मिलने का प्रयास करती रही, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था. कई दिनों बाद जब मुलाकात हुई तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सोमवार को एसडीएम बीकेटी को प्रार्थना पत्र दिया. एसडीएम बीकेटी ने मुझे वापस कर दिया और जिलाधिकारी से मिलने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें : गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल को लेकर ATS खंगाल रही यूपी कनेक्शन, इंट्रोगेशन रिपोर्ट का है इंतजार
इस मामले पर बख्शी का तालाब की क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि महिला ने लेखपाल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि मामला हरदोई थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है. महिला से वहीं मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए कहा गया. जिसके बाद महिला वापस अपने घर चली गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप