लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे वाणिज्य कार्यालय में तैनात महिला कर्मचारी शिवानी कुकरेती ने प्रबंधक पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. ये जानकारी महिला ने प्रेस वार्ता के दौरान दी है. प्रेस वार्ता के कुछ ही समय बाद लखनऊ डीआरएम विजय कौशिक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि महिला द्वारा लगाए गए उत्पीड़न की जांच दो समितियों द्वारा करवाई जा चुकी है. समिति की रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला उत्पीड़न का कोई मामला नहीं है.
क्या है पूरा मामला
पूर्वोत्तर रेलवे विभाग के वाणिज्य कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी शिवानी कुकरेती ने लखनऊ मंडल प्रबंधक देवानंद यादव पर अभद्रता और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी जानकारी प्रेस वार्ता के जरिए दी, जिसमें उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन की तरफ से कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ शिवानी कुकरेती की प्रेस वार्ता के कुछ देर बाद ही लखनऊ डीआरएम विजया कौशिक ने भी प्रेसवार्ता कर कहा कि शिवानी कुकरेती लगातार सरकारी कागजों के साथ छेड़छाड़ कर रही थी. मामले की जानकारी के लिए दो बार जांच समिति बनाकर जांच की गई है. डीआरएम विजया कौशिक बताया कि 5 सदस्यों की जांच समिति ने मामले में आरोपों को निराधार बताने के बावजूद. महिला लगातार अधिकारी के ट्रांसफर की बात कर रही है.
समिति ने टिप्पणी करते हुए कहा अधिकारी के ट्रांसफर का कोई मामला नहीं बनता है. जबकि महिला लगातार उनके ट्रांसफर करने की बात कर रही है. डीआरएम ने बताया कि महिला का ट्रांसफर विभाग में कर दिया गया है. इसके बाद से लगातार महिला द्वारा रेलवे प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है.