लखनऊ : राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अस्ती गांव में महिला का शव घर के आंगन में पड़ा मिला. परिजनों ने महिला के पति पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, गोसाईंगंज के धौराहरा गांव निवासी रामकृपाल की पुत्री अनीता (28) की शादी अस्ती गांव निवासी संजय कुमार के साथ हुई थी. पीड़ित पिता का आरोप है कि शादी के दौरान दहेज में एक लाख रुपया व दो पहिया गाड़ी न दे पाने के कारण पति संजय, सास, देवर मुन्ना व सुरेंद्र उसकी बेटी को रोजाना लात घूसों से मारने व मानसिक परेशान करते थे. पीड़ित पिता का आरोप है कि सोमवार की रात अनीता की आरोपियों ने गला कस कर हत्या कर दी है. पुलिस ने पीड़ित पिता रामकृपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ही. परिजनों के अनुसार, मृतका की तीन बेटियां लक्ष्मी (4), मोनी (2) और लाडो (छह माह) है.
यह भी पढ़ें : मूर्ति विसर्जन के दौरान गोमती नदी में डूबने से दो की मौत
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज विनय सिंह के अनुसार, मृतका का शव आंगन में पड़ा मिला था. मृतका के गले में निशान पाए गए थे, जिससे लगता है कि किसी कपड़े या गमछे से गला कस कर उसकी हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसका पता चल सकेगा कि उसकी हत्या कैसे की गई.
यह भी पढ़ें : पत्नी फोन पर करती थी बात, पति ने सिलबट्टे से कूंचकर कर दी हत्या फिर खुद फांसी पर झूला