लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की जिला-महानगर अध्यक्षों व मंडल प्रभारियों और फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों और प्रवक्ताओं की बुधवार को लखनऊ स्थित कैंप कार्यालय पर संयुक्त बैठक हुई. बैठक में गहन मंथन-चिंतन व रणनीतिक संभावनाओं पर विचार-विमर्श करने के साथ ही राजनीतिक सिद्धांत पर अडिग रहने का आह्वान किया गया. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रसपा प्रदेश मुख्यालय में शिवपाल यादव की अध्यक्षता में हुई.
शिवपाल यादव ने कहा कि प्रसपा प्रगतिशील समाजवाद व समावेशी राष्ट्रवाद के सिद्धांत के साथ आगे बढ़ेगी. राम के नाम पर विभाजन व नफरत की राजनीति की इजाजत किसी को नहीं है. बैठक के दौरान शिवपाल सिंह यादव का दर्द साफ झलका. पार्टी के विश्वास सूत्र बताते हैं कि लगातार आजम खां से सीतापुर जेल में जाकर मुलाकात करने और रिहाई के बाद उनका स्वागत करने के बावजूद अखिलेश यादव के उनसे मुलाकात करने और अहमियत दिए जाने से भी शिवपाल सिंह यादव मीटिंग में खफा नजर आए. हालांकि इस पर उन्होंने कुछ भी व्यक्त नहीं किया. इशारों- इशारों में अखिलेश पर उन्होंने तमाम सवाल खड़े किए.
यह भी पढ़ें-राजभर-अखिलेश की राह हुई जुदा, सुभासपा बोली- झूठी तसल्ली देकर अखिलेश ने दिया गच्चा
इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने कहा कि इस देश की संस्कृति में एकता के सूत्र बड़े गहरे हैं. डॉ. राममनोहर लोहिया ने शायरे आजम शम्सी मिनाई और कैप्टन अब्बास अली के साथ मिलकर रामायण मेला की अवधारणा तैयार की थी. करीब साढ़े चार घंटे चली बैठक का संचालन प्रदेश प्रमुख महासचिव अभिषेक सिंह 'आशू' ने किया. बैठक में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल लोधी, मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा, वरिष्ठ समाजवादी रिछपाल चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव चक्रपाणि यादव, राष्ट्रीय महासचिव राम सिंह यादव, संगीता यादव, अजय त्रिपाठी मुन्ना, काजल किरण, आशुतोष त्रिपाठी, नितिन कोहली, आलिम खान, अजीत चौहान, अनिल वर्मा, गयासुल हक, दिनेश यादव, सत्यजीत अतवारा, अनीता मिश्रा और विभिन्न जिलाध्यक्षों ने अपने विचार रखे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप