लखनऊ: पिछली बार स्थानीय निकाय क्षेत्र एमएलसी चुनाव (UP MLC Election 2022) में चुनाव में भाजपा की 36 में से एक भी सीट नहीं जीती थी. इस बार भाजपा सभी सीट जीतना चाहती है. इसमें से नौ सीट बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध जीत चुके हैं. केवल 25 सीटों का चुनाव होना है. ऐसे में भाजपा शनिवार को होने वाले विधान परिषद चुनाव में जीत की उम्मीद लगाए बैठी है.
भाजपा को इस बार बेहतर परिणाम की उम्मीद है. एमएलसी का चुनाव ऐसा चुनाव है, जिसमें जनप्रतिनिधि प्रतिनिधि चुनेंगे. जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाॅक प्रमुख क्षेत्र, पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत सदस्य सहित स्थानीय निकाय के सभी जनप्रतिनिधि अपने स्थानीय प्राधिकारी यानी एमएलसी का चुनाव करेंगे.
इन एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव को एकतरफा जीतना चाहती है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बातकर भाजपा को वोट देने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें- गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण में देरी, सीएम योगी नाराज
इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चुनाव में और अधिक बेहतर प्रदर्शन करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि यह चुनाव भी हम जबरदस्त तरीके से जीतने जा रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं. जिस तरह विधानसभा में हमको बहुमत मिला, वैसे ही यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 में भी हमको बहुमत मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप