लखनऊ: राजधानी में आयोजित डिफेंस एक्सपो-2020 के अंतर्गत मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत बनाए गए हथियारों की बड़ी प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में हथियारों को देखकर लोग बेहद आकर्षित हो रहे हैं. इस दौरान लोगों को सेना के शौर्य और पराक्रम का भी एहसास हो रहा है. डिफेंस एक्सपो प्रदर्शनी में अर्जुन युद्धक टैंक ने लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहा है और लोग इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं.
तमाम बड़े सेना के ऑपरेशन में अर्जुन युद्धक टैंक का इस्तेमाल किया जाता है. अर्जुन युद्धक टैंक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ लगा सकता है. यह टैंक दुश्मनों के हथियारों पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी कर सकता है. यह टैंक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हुए भी 1 मिनट में छह राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की क्षमता रखता है.
इसे भी पढ़ें- हिंदू-मुस्लिम वीडियो पोस्ट पर फंसे केजरीवाल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
दरअसल अर्जुन टैंक ने कई सफल ऑपरेशन पूरे कर दुश्मनों को धूल चटाने का काम किया है. यह स्वदेशी तकनीक से 4 क्रू वाला टैंक कहा जाता है. डीआरडीओ ने इसे पूरी तरह से मेक इन इंडिया की तकनीक पर बनाया है.