ETV Bharat / city

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट देना जरूरी है: मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली - लखनऊ पुलिस कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर

लखनऊ में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मंगलवार को कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट देना जरूरी है. उन्होंने लोगों से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के मतदान को लेकर वोट डालने की अपील की.

etv bharat
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 10:39 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के मतदान को लेकर मंगलवार को ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट देना जरूरी है. सबसे पहले निकलकर वोट देना ही जिम्मेदार नागरिक की पहचान है. वोट देकर देश और प्रदेश की तरक्की में मतदाता हिस्सेदार बनें. साथ ही लखनऊ शहर में सबसे ज्यादा मतदान की कोशिश की जाए. लखनऊ में 70-80 फीसदी मतदान होना फक्र की बात होगी.

लखनऊ पुलिस कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर ने भी शहर के लोगों से अपील की है कि भयमुक्त और निष्पक्ष होकर लखनऊ की जनता वोट करें. उन्होंने नारा दिया है अब की बार लखनऊ में वोट 70 पार. लखनऊ में आमतौर पर वोटिंग प्रतिशत कम रहता है, इसीलिए जिला प्रशासन ने पूरा जोर लगा रहा है.

लखनऊ में वर्तमान समय में 38,04,114 कुल मतदाता हैं. इनमें 20,26,589 पुरुष, 17,77,319 महिला मतदाता हैं, जबकि 206 थर्ड जेंडर वोटर हैं. बुजुर्ग मतदाताओं (80 से 90 वर्ष) के 49508, (90 से 100 वर्ष) के 8456, 100 से अधिक आयु वर्ग के 693 मतदाता हैं. इस बार 35,044 नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें- BJP सांसद रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, अटकलें हुईं तेज

लखनऊ के 100 साल पुराने एपी सेन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एकमात्र ग्रीन पोलिंग बूथ बनाया गया है. इस कॉलेज को ग्रीन पोलिंग बूथ बनाने के लिए इसलिए चुना गया है, क्योंकि यह शहर का सबसे पुराना कॉलेज है. इस स्कूल में हरियाली बहुत है. इस कारण जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग की सहमति से ग्रीन पोलिंग बूथ बना है.

वहीं उन्नाव में भी बुधवार को चौथे चरण में मतदान होना है. उन्नाव की सभी 6 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए जनपद में 2656 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों के लिए मंगलवार को पोलिंग पार्टियों को फायर ट्रेनिंग सेंटर से रवाना किया गया. यहां मतदाता छह विधानसभा सीटों के 57 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के मतदान को लेकर मंगलवार को ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट देना जरूरी है. सबसे पहले निकलकर वोट देना ही जिम्मेदार नागरिक की पहचान है. वोट देकर देश और प्रदेश की तरक्की में मतदाता हिस्सेदार बनें. साथ ही लखनऊ शहर में सबसे ज्यादा मतदान की कोशिश की जाए. लखनऊ में 70-80 फीसदी मतदान होना फक्र की बात होगी.

लखनऊ पुलिस कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर ने भी शहर के लोगों से अपील की है कि भयमुक्त और निष्पक्ष होकर लखनऊ की जनता वोट करें. उन्होंने नारा दिया है अब की बार लखनऊ में वोट 70 पार. लखनऊ में आमतौर पर वोटिंग प्रतिशत कम रहता है, इसीलिए जिला प्रशासन ने पूरा जोर लगा रहा है.

लखनऊ में वर्तमान समय में 38,04,114 कुल मतदाता हैं. इनमें 20,26,589 पुरुष, 17,77,319 महिला मतदाता हैं, जबकि 206 थर्ड जेंडर वोटर हैं. बुजुर्ग मतदाताओं (80 से 90 वर्ष) के 49508, (90 से 100 वर्ष) के 8456, 100 से अधिक आयु वर्ग के 693 मतदाता हैं. इस बार 35,044 नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें- BJP सांसद रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, अटकलें हुईं तेज

लखनऊ के 100 साल पुराने एपी सेन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एकमात्र ग्रीन पोलिंग बूथ बनाया गया है. इस कॉलेज को ग्रीन पोलिंग बूथ बनाने के लिए इसलिए चुना गया है, क्योंकि यह शहर का सबसे पुराना कॉलेज है. इस स्कूल में हरियाली बहुत है. इस कारण जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग की सहमति से ग्रीन पोलिंग बूथ बना है.

वहीं उन्नाव में भी बुधवार को चौथे चरण में मतदान होना है. उन्नाव की सभी 6 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए जनपद में 2656 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों के लिए मंगलवार को पोलिंग पार्टियों को फायर ट्रेनिंग सेंटर से रवाना किया गया. यहां मतदाता छह विधानसभा सीटों के 57 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.