ETV Bharat / city

अब घर बैठे ऑनलाइन बुक करा सकेंगे एलडीए के फ्लैट, जानिये कैसे? - एलडीए फ्लैट

लखनऊ विकास प्राधिकरण के खाली फ्लैट्स अब घर बैठे बुक कराये जा सकेंगे. इसके लिए एलडीए की वेबसाइट www.ldaonline.co.in पर ‘पहले आओ-पहले पाओ’ लिंक के जरिए ऑनलाइन आवंटन शुरू होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 10:02 PM IST

लखनऊ : विकास प्राधिकरण के खाली फ्लैट्स अब घर बैठे बुक कराये जा सकेंगे. इसके लिए एलडीए की वेबसाइट www.ldaonline.co.in पर ‘पहले आओ-पहले पाओ’ लिंक के जरिए ऑनलाइन आवंटन शुरू होगा. इसके अंतर्गत इच्छुक खरीदार ऑनलाइन भुगतान करके फ्लैट का पंजीकरण करा सकेंगे. बैंक से भुगतान की स्वीकृति मिलते ही उक्त फ्लैट खरीदार के लिए रिजर्व कर दिया जाएगा. इस व्यवस्था के तहत खरीदार एक मुश्त या किश्तों में भुगतान का विकल्प भी चुन सकेंगे.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष व मंडलायुक्त डाॅ रोशन जैकब ने बुधवार को प्राधिकरण भवन स्थित अपने कार्यालय में इस सम्बंध में बैठक की. जिसमें प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान आईटी अनुभाग के विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी ने उनके समक्ष इस ऑनलाइन माॅड्यूल का प्रेजेन्टेशन दिया. उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक पहले आओ-पहले पाओ के अंतर्गत फ्लैट की बुकिंग कराने के लिए लोगों को प्राधिकरण भवन आना पड़ता था, जिससे उन्हें कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे. अब ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने से फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया से मानवीय हस्तक्षेप समाप्त हो जाएगा और लोग घर बैठे ही अपना मनपसंद फ्लैट खरीद सकेंगे. इससे खरीदारों तक प्राधिकरण की पहुंच भी बढ़ेगी और दूसरे शहरों व राज्यों में रहने वाले लोग वहीं से सम्पत्ति खरीद सकेंगे.

उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में खाली फ्लैटों की पूरी डिटेल ऑनलाइन माॅड्यूल पर उपलब्ध रहेगी. इसके अंतर्गत योजना में खाली फ्लैटों की संख्या, फ्लैटों का साइज, कुल मूल्य और पंजीकरण धनराशि के साथ वीडियो भी संलग्न होगा. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति का पैसा पहले जमा होगा, उसके पक्ष में प्राॅपर्टी रिजर्व करते हुए सम्बंधित को इसका मैसेज फाॅरवर्ड हो जाएगा. साथ ही उक्त प्राॅपर्टी सेल लिस्ट से हट जाएगी. सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि इच्छुक खरीदार अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डालकर पोर्टल पर एक्सेस कर सकेंगे, जिसके बाद ओटीपी जनरेट होगा. ओटीपी डालते ही आवेदन प्रपत्र खुल जाएगा, जिसका प्रारूप काफी सरल बनाया गया है. बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, उप सचिव माधवेश कुमार व प्रोग्रामर एनालिस्ट राघवेन्द्र मिश्र समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में बाहर सुरक्षा गार्ड करते हैं ड्यूटी, अंदर सरकारी कर्मचारी सरेशाम कमरों में छलकाते हैं जाम

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण के गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम, प्रियदर्शिनी काॅलोनी, अलीगंज, कानपुर रोड, शारदा नगर, देवपुर पारा और ऐशबाग हाइट्स में खाली फ्लैट्स हैं. जिनमें पहले आओ-पहले पाओ योजना के अंतर्गत ऑनलाइन बुकिंग करायी जा सकेगी. उन्होंने बताया कि फ्लैटों की ऑफलाइन बुकिंग की व्यवस्था 4 अगस्त से समाप्त कर दी गई है. अब 8 अगस्त से ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : विकास प्राधिकरण के खाली फ्लैट्स अब घर बैठे बुक कराये जा सकेंगे. इसके लिए एलडीए की वेबसाइट www.ldaonline.co.in पर ‘पहले आओ-पहले पाओ’ लिंक के जरिए ऑनलाइन आवंटन शुरू होगा. इसके अंतर्गत इच्छुक खरीदार ऑनलाइन भुगतान करके फ्लैट का पंजीकरण करा सकेंगे. बैंक से भुगतान की स्वीकृति मिलते ही उक्त फ्लैट खरीदार के लिए रिजर्व कर दिया जाएगा. इस व्यवस्था के तहत खरीदार एक मुश्त या किश्तों में भुगतान का विकल्प भी चुन सकेंगे.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष व मंडलायुक्त डाॅ रोशन जैकब ने बुधवार को प्राधिकरण भवन स्थित अपने कार्यालय में इस सम्बंध में बैठक की. जिसमें प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान आईटी अनुभाग के विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी ने उनके समक्ष इस ऑनलाइन माॅड्यूल का प्रेजेन्टेशन दिया. उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक पहले आओ-पहले पाओ के अंतर्गत फ्लैट की बुकिंग कराने के लिए लोगों को प्राधिकरण भवन आना पड़ता था, जिससे उन्हें कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे. अब ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने से फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया से मानवीय हस्तक्षेप समाप्त हो जाएगा और लोग घर बैठे ही अपना मनपसंद फ्लैट खरीद सकेंगे. इससे खरीदारों तक प्राधिकरण की पहुंच भी बढ़ेगी और दूसरे शहरों व राज्यों में रहने वाले लोग वहीं से सम्पत्ति खरीद सकेंगे.

उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में खाली फ्लैटों की पूरी डिटेल ऑनलाइन माॅड्यूल पर उपलब्ध रहेगी. इसके अंतर्गत योजना में खाली फ्लैटों की संख्या, फ्लैटों का साइज, कुल मूल्य और पंजीकरण धनराशि के साथ वीडियो भी संलग्न होगा. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति का पैसा पहले जमा होगा, उसके पक्ष में प्राॅपर्टी रिजर्व करते हुए सम्बंधित को इसका मैसेज फाॅरवर्ड हो जाएगा. साथ ही उक्त प्राॅपर्टी सेल लिस्ट से हट जाएगी. सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि इच्छुक खरीदार अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डालकर पोर्टल पर एक्सेस कर सकेंगे, जिसके बाद ओटीपी जनरेट होगा. ओटीपी डालते ही आवेदन प्रपत्र खुल जाएगा, जिसका प्रारूप काफी सरल बनाया गया है. बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, उप सचिव माधवेश कुमार व प्रोग्रामर एनालिस्ट राघवेन्द्र मिश्र समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में बाहर सुरक्षा गार्ड करते हैं ड्यूटी, अंदर सरकारी कर्मचारी सरेशाम कमरों में छलकाते हैं जाम

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण के गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम, प्रियदर्शिनी काॅलोनी, अलीगंज, कानपुर रोड, शारदा नगर, देवपुर पारा और ऐशबाग हाइट्स में खाली फ्लैट्स हैं. जिनमें पहले आओ-पहले पाओ योजना के अंतर्गत ऑनलाइन बुकिंग करायी जा सकेगी. उन्होंने बताया कि फ्लैटों की ऑफलाइन बुकिंग की व्यवस्था 4 अगस्त से समाप्त कर दी गई है. अब 8 अगस्त से ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.