लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की जो बसें पुरानी हो चुकी हैं. अब उनको पेंट करके नया लुक दिया जा रहा है. बसों को बाहर से पेंट करके चमकाया जा रहा है. बस के अंदर फटी हुई सीटों को बदला जा रहा है. पुरानी बसों को नए लुक के साथ सड़क पर उतारा जा रहा है. ऐसे में अभी तक यात्री जिन बसों को देखकर ही यात्रा करने से कतराने लगते थे, अब उन्हीं बसों को देखते ही उन पर बैठकर अपनी मंजिल तक पहुंचना चाहेंगे.
अब तक रोडवेज प्रशासन ने 6,000 से अधिक पुरानी बसों को दुरुस्त कर लिया है. अन्य बसों को भी पेंट करके चमकाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक आरपी सिंह के आदेश पर मुख्य प्रधान प्रबंधक (तकनीकी) संजय शुक्ला ने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धक, सेवा प्रबन्धक सहायक और क्षेत्रीय प्रबन्धक डिपो को बसों की हालत सुधारने के आदेश दिए हैं.
यात्रियों को सुविधाजनक और आकर्षक सेवा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन निगम की बसों की भौतिक दशा को बेहतर बनाने के लिए तीन साल से पुरानी की सभी बसों को डेंट-पेंट किया जा रहा है. इनकी सीटों की मरम्मत और आवश्यकतानुसार नई रेक्सीन लगायी जा रही है. 25 अप्रैल तक 6,154 बसों को ठीक करके नया जैसा बनाया जा चुका है. शेष 187 बसों में 30 अप्रैल तक काम पूरा करा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सीएम से सतीश मिश्रा की मुलाकात पर मायावती ने दी सफाई, अखिलेश पर भी किया हमला
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) की पुरानी बसें अब नई सी लगने लगी हैं. इसके अंदर यात्रियों को आरामदायक और नई सीटें मिलेंगी. बसों की मरम्मत और अंदरूनी हिस्से को दुरुस्त करने के दौरान सीटों को विशेष तौर पर ठीक किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप