लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में 122 नगर निकायों के साथ वर्चुअल संवाद कर व्यवस्था परिवर्तन के लिए अब तक किये गये प्रयासों के बारे में जाना. इस दौरान उन्होंने सभी नगर आयुक्तों, अधिशासी अधिकारियों एवं शासन के अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि शहरों के नगरीय जीवन में सुधार के लिए जारी किये गये शासनादेशों में उल्लिखित कार्यों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाए. उन्होंने प्रमुख रूप से शहरी जीवन में सुधार के लिए उपयोगी 20 मुद्दों को चिन्हित कर इन पर कार्य करने के निर्देश दिये.
नगर विकास मंत्री एके शर्मा गुरुवार को निदेशालय में नगरीय निकायों में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि 60 दिवसीय अभियान के तहत 15 जून तक सभी नगरीय निकायों में साफ सफाई एवं सौन्दर्यीकरण के जो भी कार्य किये गये हैं, उसे आगे भी जारी रखा जाये. उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान शहरों में कहीं पर भी जलभराव की समस्या न हो, जिससे नागरिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़े. सभी नाली, नालों एवं सीवर की सफाई को समयबद्ध रूप से पूरा करें. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी आवश्यक हो सफाई कर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाए.
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि शहरों के समुचित विकास के लिये पॉजिटिव एवं निगेटिव दोनों प्रकार के कार्यों का विशेष ध्यान दिया जाए, ऐसे कार्यों की वेंच मार्किंग भी की जाए. इस दौरान उन्होंने खाली जगहों पर पार्क बनाने, ग्रहों, नक्षत्रों पर आधारित प्लान्टेशन और पार्कों का सौन्दर्यीकरण कराने को भी कहा. मंत्री एके शर्मा ने नगर आयुक्त लखनऊ को नगरीय क्षेत्र में बन रहे प्रोजेक्टों में से 4 प्रोजेक्ट को एक सप्ताह के भीतर लोकार्पण के लिए तैयार करने के निर्देश दिये. सहारनपुर नगर आयुक्त को 4 तालाबों को आइकाॅन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये.
नगर विकास मंत्री ने कहा कि सभी नगरीय निकाय सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगायें. उन्होंने कूड़ा-कचरा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त एवं दण्डात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये. मंत्री एके शर्मा ने मीडिया प्रतिनिधियों से वार्तालाप करते हुए कहा कि नगर निकायों के परिसीमन का कार्य समय से पूरा किया जायेगा. शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के कार्य में नगर आयुक्तों को आमजन से संवाद करने एवं जन जागरूकता बढ़ाने के लिए निर्देशित किया जायेगा. मीडिया प्रतिनिधियों ने इस दौरान एजेंसियों द्वारा शहरों की उचित साफ सफाई न कराने और कूड़ा निस्तारण का समुचित प्रबन्ध न होने का मुद्दा उठाया.
ये भी पढ़ें : शिविर लगाकर बिजली विभाग देगा उपभोक्ताओं को कनेक्शन, आदेश जारी
इस पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की 30 प्रतिशत आबादी नगरीय क्षेत्रों में रहती है. इससे प्रदेश का 65 प्रतिशत जीडीपी आता है. विकसित सभ्यता के लिए एवं अच्छी शहरी व्यवस्था के लिये सही से शाइनेज एवं पब्लिसिटी होर्डिंग लगे हों, शहरी क्षेत्रों को व्यवस्थित करने के लिए सभी का सहयोग मिले, इसके प्रयास किये जा रहे हैं. इस दौरान राज्यमंत्री नगर विकास राकेश राठौर गुरु, सचिव नगर विकास अनिल कुमार, निदेशक नगरीय निकाय नेहा शर्मा, विशेष सचिव नगर विकास इन्द्रमणि त्रिपाठी, भारत मिशन, अमृत मिशन के अधिकारी उपस्थित थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप